रायगढ़. सावित्री नगर शराब भ_ी के पास धारदार हथियार लेकर लोगों को डराने वाले दो युवकों को जुटमिल पुलिस गिरफ्तार किया है।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार जूटमिल थाना क्षेत्र स्थित सावित्री नगर शराब भट्टी के पास दो युवक तलवार लेकर राहगीरों को डरा-धमका रहे थे, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और पुराना सारंगढ़ बस स्टैंड मटन मार्केट के पास स्थित शराब दुकान के पास दोनों युवक लोगों को डरा रहे थे। इससे पुलिस टीम ने सुरक्षा उपाय अपनाते हुए दोनों को मौके पर ही काबू करते हुए आरोपियों से धारदार तलवार को जब्त कर थाना लाया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भूपेश सिंह पिता श्याम सिंह (25 वर्ष) और गणेश सिदार पिता धनीधर सिदार (26 वर्ष), दोनों निवासी राजीव गांधी नगर, जूटमिल के रूप में हुई है। इससे दोनों के विरुद्ध जूटमिल थाना में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
तलवार लहराकर डराने वाले दो गिरफ्तार
जूटमिल पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत भेजा जेल
