रायगढ़. विगत 17 अक्टूबर की रात में अज्ञात चोरों ने बिजली आफिस परिसर में खड़ी छोटा वाहन को चोरी कर लिया था, जिसकी शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपी को वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार जूटमिल थाना क्षेत्र के छठ घाट के पास निवासी मनीष सिंह ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसका चार पहिया छोटा वाहन रायगढ़ के सीएसपीडीसीएल जोन-1 कार्यालय में एक वर्ष से फ्यूज ऑफ कॉल और मरम्मत कार्य के लिए लगाया गया था, जो 17 अक्टूबर की रात कार्यालय परिसर में खड़ी थी, जिसे अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है। घटना की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई। इस दौरान पुलिस टीम घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति टेकचंद साहू चोरी हुए वाहन के पास मंडराता दिखा। पुलिस ने तुरंत संदेही का पता लगाकर उसके घर पर दबिश दी, जहां चोरी किया गया वाहन मिला। पुलिस ने आरोपी टेकचंद साहू पिता श्याम सुंदर साहू (29 वर्ष) निवासी सावित्री नगर बजरंगपारा रायगढ़ को गिरफ्तार कर चोरी गया छोटा हाथी वाहन जिसकी कीमती 3 लाख 75 हजार रुपये बरामद कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
विद्युत विभाग आफिस से चोरी हुए छोटा हाथी के साथ आरोपी गिरफ्तार
0 चार दिन पहले अज्ञात चोरों ने दिया था घटना को अंजाम
