बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा आगामी दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ जैसे प्रमुख त्यौहारों में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए अनेक फेस्टिवल/पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इन ट्रेनों में यात्रियों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कंफर्म सीट उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे उनकी यात्रा और अधिक सहज एवं आरामदायक होगी।
पूजा स्पेशल ट्रेनें, संचालन अवधि एवं उपलब्ध बर्थ- बिलासपुर-यलहंका-बिलासपुर पूजा स्पेशल। गाड़ी संख्या 08261/08262 बिलासपुर-यलहंका-बिलासपुर के मध्य 22 फेरे के लिए चलाई जा रही है। गाड़ी संख्या 08261 बिलासपुर-यलहंका(बेंगलुरु) फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से दिनांक 09 सितम्बर 2025 से 18 नवम्बर 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को तथा गाड़ी संख्या 08262 यलहंका(बेंगलुरु)-बिलासपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन यलहंका से दिनांक 10 सितंबर 2025 से 19 नवंबर 2025 तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी। बिलासपुर-यलहंका फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में दिनाँक 21 अक्टूबर 2025 को एसी-।।। में – 262 एवं एसी-।।। इकॉनमी में-68, दिनाँक 28 अक्टूबर 2025 को एसी-।।। में – 85, एसी-।।। इकॉनमी में – 57, दिनाँक 04 नवम्बर 2025 को एसी-।।। में – 364, एसी-।।। इकॉनमी में – 88 एवं स्लीपर में 96, दिनाँक 11 नवम्बर 2025 एसी-।।। में – 402, एसी-।।। इकॉनमी में -107 एवं स्लीपर 161, दिनाँक 18 नवम्बर 2025 को एसी-।। में -12, एसी-।।। में – 407, एसी-।।। इकॉनमी में -102 एवं स्लीपर में 169 बर्थ उपलब्ध है। इस गाड़ी का वाणिज्यक ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर, भाटापारा,रायपुर, दुर्ग,राजनादगाँव, डोंगरगढ़ एवं गोंदिया स्टेशनों में दिया गया है।
गाड़ी संख्या 08763/08764 दुर्ग-सुल्तानपुर-दुर्ग के मध्य 12 फेरे के लिए चलाई जा रही है। गाड़ी संख्या 08763 दुर्ग-सुल्तानपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दुर्ग से दिनांक 13 सितम्बर 2025 से 29 नवम्बर 2025 तक प्रत्येक शनिवार को तथा गाड़ी संख्या 08764 सुल्तानपुर-दुर्ग फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन सुल्तानपुर से दिनांक 14 सितंबर 2025 से 30 नवंबर 2025 तक प्रत्येक रविवार को चलेगी। दुर्ग- सुल्तानपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में दिनाँक दिनाँक 25 अक्टूबर 2025 एसी-।।। में – 252 एवं एसी-।।। इकॉनमी में – 47, दिनाँक 01 नवम्बर 2025 को एसी-।। में – 13, एसी-।।। में – 392, एसी-।।। इकॉनमी में -107 एवं स्लीपर में 66, दिनाँक 08 नवम्बर 2025 को एसी-।। में – 07, एसी-।।। में – 417, एसी-।।। इकॉनमी में -102 एवं स्लीपर में 126, दिनाँक 15 नवम्बर 2025 को एसी-।। में -11, एसी-।।। में – 396, एसी-।।। इकॉनमी में -109 एवं स्लीपर में 80, दिनाँक 22 नवम्बर 2025 को एसी-।।। में – 353, एसी-।।। इकॉनमी में -107 एवं स्लीपर में 99, दिनाँक 29 नवम्बर 2025 को एसी-।। में -10, एसी-।।। में – 425, एसी-।।। इकॉनमी में -106 एवं स्लीपर में 153 बर्थ उपलब्ध है। इस गाड़ी का वाणिज्यक ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के दुर्ग, रायपुर, उस्लापुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल एवं उमरिया स्टेशनों में दिया गया है। दुर्ग-हजरत निज़ामुद्दीन-दुर्ग पूजा स्पेशल।
गाड़ी संख्या 08760/08761 दुर्ग-हजरत निज़ामुद्दीन-दुर्ग के मध्य 08 फेरे के लिए चलाई जा रही है। गाड़ी संख्या 08760 दुर्ग-हजरत निज़ामुद्दीन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दुर्ग से दिनांक 05 अक्टूबर 2025 से 23 नवम्बर 2025 तक प्रत्येक रविवार को तथा गाड़ी संख्या 08761 हजरत निज़ामुद्दीन-दुर्ग स्पेशल ट्रेन हजरत निज़ामुद्दीन से दिनांक 06 अक्टूबर 2025 से 24 नवंबर 2025 तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी। दुर्ग-हजरत निज़ामुद्दीन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में, दिनाँक दिनाँक 02 नवम्बर 2025 को एसी-।।। में – 118, एसी-।।। इकॉनमी में – 42, दिनाँक 09 नवम्बर 2025 को एसी-।। में – 01, एसी-।।। में – 343, एसी-।।। इकॉनमी में – 105, दिनाँक 16 नवम्बर 2025 को एसी-।। में -04, एसी-।।। में – 403, एसी-।।। इकॉनमी में -102 एवं स्लीपर में 75, दिनाँक 23 नवम्बर 2025 को एसी-।।। में – 275, एसी-।।। इकॉनमी में – 88 बर्थ उपलब्ध है। इस गाड़ी का वाणिज्यक ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के दुर्ग, रायपुर, उस्लापुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल एवं उमरिया स्टेशनों में दिया गया है।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी)-जयनगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी) पूजा स्पेशल। गाड़ी संख्या 08869/08870 नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी)-जयनगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी) के मध्य चार-चार फेरे के लिए चलाई जा रही है। गाड़ी संख्या 08869 नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी)-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी) से दिनाँक 16 अक्टूबर 2025 से 06 नवम्बर 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को तथा गाड़ी संख्या 08870 जयनगर- नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी) फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन जयनगर से दिनाँक 18 अक्टूबर 2025 से 08 नवम्बर 2025 तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में दिनाँक 30 अक्टूबर 2025 को एसी-।।। में – 31 एवं स्लीपर में 258, दिनाँक 06 नवम्बर 2025 को एसी-।। में – 06, एसी-।।। में – 51 एवं स्लीपर में 371 बर्थ उपलब्ध है। इन गाडिय़ों का वाणिज्यिक ठहराव दक्षिण पूर्व पूर्व मध्य रेलवे के गोंदिया, डोंगरगढ़, राजनादगाँव, दुर्ग, रायपुर,भाटापारा, बिलासपुर,चांपा एवं रायगढ़ स्टेशनों में दिया गया है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अनेक पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन
पूजा स्पेशल गाडिय़ों में कंफर्म सीट के साथ यात्रा कर अपने यात्रा को बनाएँ आसान व आरामदायक
