रायगढ़। मानवीय संवेदना व नेक सेवा कार्य का मिसाल कायम करते हुए शहर की दिव्य शक्ति संस्था की सदस्यों ने श्रीमती कविता बेरीवाल के विशेष मार्गदर्शन में जब हर घर दिवाली, घर – घर दिवाली कार्यक्रम के अन्तर्गत समाज के जरुरतमंद लोगों को दीपावली महापर्व की खुशी में उन्हें तेल, बाती, रंगोली, पटाके, मिठाई, लड्डू, साड़ी, सुहाग सेट कपड़े व बेडशीट का स्नेह भरा उपहार भेंट किए तो उनकी आँखों में खुशी के दीप पर्व की रोशनी साफ झलक रही थी। वहीं मासूम बच्चों के अधरों की मुस्कान से दीपावली पर्व का लम्हा और भी रौशनमय हो गया। जिसने भी यह खूबसूरत मंजर देखा उनके दिल से दिव्य शक्ति सदस्यों के लिए दुआएं अनायास निकली
मिनीमाता गार्डन में हुआ कार्यक्रम
दिव्य शक्ति संस्था प्रमुख श्रीमती कविता बेरीवाल के विशेष मार्गदर्शन में विगत दस वर्षों से अनवरत दीपावली महापर्व में जरुरतमंद लोगों को उपहार दिया जा रहा है। वहीं इस बार भी विगत बुधवार 15 अक्टूबर की शाम चार बजे शहर के मिनीमाता गार्डन न्यू शनि मंदिर के पास सदस्यों ने नेक कार्य करते हुए आदर्श नगर व चमड़ा गोदाम के जरुरतमंद लोगों को दिव्य शक्ति संस्था ने दीये, सरसों तेल, पैकेट बत्ती, पैकेट रंगोली, पैकेट मिर्ची फटाका, पैकेट फुलझड़ी, लड्डू मिठाई, बिस्किट, साड़ी, बेडशीट, सैट सुहाग का सामान, कपड़े सूट का स्नेह भरा उपहार देकर उत्कृष्ट मानवता का परिचय दिया।
समाज की सेवा जीवन की खुशी
दिव्य शक्ति प्रमुख कविता बेरीवाल ने बड़ी विनम्रता से कहा कि विगत एक दशक पहले जब हमें जानकारी मिली कि शहर में एक ऐसी बस्ती भी है जहाँ कुछ लोग बेबसी वश दिवाली में भी दिया नहीं जलाते थे,न ही पटाखे फोड़ते थे तब दिव्य शक्ति संस्था ने सेवा कार्य को तरजीह देते हुए हर दीपावली पर्व में उनको उपहार देने का संकल्प लिया। ताकि उनका भी दर रौशन हो और वे भी अपने बच्चों के साथ दीपावली पर्व को खुशी के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी चमड़ा गोदाम वालों के लिए संस्था की ओर से जरुरत के अनेक सामान एवं सूखा राशन सामग्री भी उपहार में दिया गया था। वहीं इस बार भी संस्था की सेवा कार्य परंपरा को कायम रखते हुए आदर्श नगर व चमड़ा गोदाम के जरुरतमंद 60 परिवार के लोगों व बच्चों को हर घर दीवाली, घर – घर दीवाली कार्यक्रम के अन्तर्गत स्नेह भरा उपहार दिया गया। इसी तरह श्रीमती बेरीवाल ने कहा कि समाज की सेवा ही जीवन की खुशी है। खुशी बांटकर हमें आत्मिक सुकून की प्राप्ति होती है। इसके लिए हर संभव प्रयत्न करेंगे।
इनका रहा योगदान
हर घर दीपावली, घर – घर दीपावली कार्यक्रम को सफल बनाने में दिव्य शक्ति प्रमुख कविता बेरीवाल, करिमा, मोनिका, सपना, मोनिका, संतोष बंसल, पूनम जिंदल, मन्नु अग्रवाल, आयुषी, पूजा रतेरिया, मीनाक्षी, टीनू, रेखा अग्रवाल, नेहा प्रतीक अग्रवाल, शीतल, रानी, मधु, रुचि, दीक्षा, सीमा गुप्ता, मधु, सुनीता, पिंकी अग्रवाल कुसमुरा, अंजू अग्रवाल एडू, ममता, सरला, रश्मि अग्रवाल, पायल अग्रवाल, मीना, अनिता, स्वीटी सांवडिया, मोना गुप्ता, जया, विजेता अग्रवाल, रिचा अग्रवाल, पारुल गुप्ता, सचिता, पुष्पा, मोनिका अग्रवाल, कविता अग्रवाल गोडम, संगीता रतेरिया, सविता अग्रवाल, रेणु, ममता, ज्योति, राधा, पूजा, ऐशा, सुरिंदर, तनु, रमा अग्रवाल, सुनिता अग्रवाल, चरणजीत, तेजिंदर, ममता सिंघानिया, मंजू मित्तल, प्राची, रितिका, पिंकी, शारदा, शीला सहित अनेक सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
हर घर जले खुशी के दीप, यही बने जीवन की रीत : कविता बेरीवाल
जरुरतमंद की आँखों में झलकी दीप पर्व की खुशी, दिव्य शक्ति संस्था की अभिनव पहल
