रायगढ़। जिले में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। जेसीबी से सफाई के दौरान एक घर की बाउंड्री वॉल टूट गई, जिससे विवाद बढ़ गया। दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज और मारपीट हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ के दर्ज किया है। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, लेबर कॉलोनी में रहने वाले मनीष सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सोमवार लगभग 4 बजे वह अपने घर के पास मौजूद था। तभी उसके मकान के किनारे जेसीबी और एक लेडर मशीन से तोडफ़ोड़ की जा रही थी, जिससे उसके मकान की बाहरी दीवार क्षतिग्रस्त हो गई।
मनीष ने जब जेसीबी ऑपरेटर को काम रोकने को कहा, तो ऑपरेटर रामदास महंत ने उसे गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और जेसीबी चढ़ाने की कोशिश की। रिपोर्ट में मनीष ने लिखा है कि रामदास महंत ने जेसीबी के बकेट से उसे मारने का प्रयास किया, जिससे उसके बाएं पैर की पिंडली और घुटने में चोट लगी है।
दूसरे पक्ष पर भी अपराध दर्ज
वहीं दूसरी ओर, जेसीबी ऑपरेटर रामदास महंत (25) ने भी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि सोमवार दोपहर वह अरुण मंडल के कहने पर कृष्णा रियल्टी फर्म की लेबर कॉलोनी के पास स्थित एक निजी जमीन पर घास-फूस की सफाई करने गया था। सफाई के दौरान दधिच सिंह के मकान की बाहरी दीवार का कुछ हिस्सा गिर गया। इस पर दधिच सिंह और उसके साथियों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और लाठी-डंडे से मारपीट की। रामदास की रिपोर्ट पर पुलिस ने दधिच सिंह और उसके साथियों के खिलाफ धारा 115(2)-बीएनएस, 296-बीएनएस, 3(5)-बीएनएस, 351(3)-बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
जमीन विवाद को लेकर हिंसक झड़प, दोनो पक्षों पर एफआईआर दर्ज
जेसीबी से सफाई करते समय घर की दीवार गिरी
