जशपुरनगर। जिले के पत्थलगांव पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती का दैहिक शोषण करने वाले आरोपी अमन लकड़ा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी पत्थलगांव थाना क्षेत्र का निवासी है और पीडि़ता बी ए की पढाई करती थी। आरोपी ने युवती को प्रेम जाल में फंसाकर अनाचार किया था, पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार 13 अक्टूबर को थाना पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत एक 20 वर्षीय पीडि़त युवती ने थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि वह कॉलेज में बी ए की छात्रा है, व वर्तमान में कंप्यूटर का कोर्स भी कर रही है। 4 जून 2024 में, वह पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत अपने ही गाँव में, अपनी रिश्ते की दीदी की शादी में आई हुई थी, इसी दौरान उसका आरोपी अमन लकड़ा, जो कि पीडि़त प्रार्थिया के गांव का ही रहने वाला है, के साथ थोड़ी बहुत, बातचीत होने लगी, बातचीत के दौरान ही, आरोपी अमन लकड़ा, के द्वारा, पीडि़त प्रार्थिया को बोला गया, कि वह उसे पसंद करता है, व शादी करना चाहता है, जिस पर पीडि़त प्रार्थिया आरोपी अमन लकड़ा के झांसे में आ गई, उसी दिनांक को ही आरोपी अमन लकड़ा के द्वारा, प्रार्थिया के साथ, शादी का झांसा देकर, जबरन अनाचार किया गया, तब से लेकर दिनांक 14.09.25 तक आरोपी अमन के द्वारा, समय- समय पर प्रार्थिया के साथ शादी का झांसा देकर, अनाचार किया जाता रहा है। प्रार्थिया के द्वारा, अब शादी हेतु कहने पर, शादी करने से मना कर रहा है।
चूंकि मामला महिला संबंधित अपराध से संबंधित होने पर, पुलिस के द्वारा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल थाने में आरोपी अमन लकड़ा के विरुद्ध, बी एन एस की धारा 64 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। विवेचन के दौरान पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर आरोपी अमन लकड़ा को हिरासत में ले लिया गया है।
पुलिस की पूछताछ पर आरोपी अमन लकड़ा के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर, विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले की कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनीत कुमार पांडे, उप निरीक्षक संतोष तिवारी, सहायक उप निरीक्षक खिरोवती बेहरा, आरक्षक पदुम वर्मा, कमलेश्वर वर्मा व आशीषन टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस महिलाओं व बच्चों से सम्बन्धित अपराध को लेकर अत्यंत संवेदनशील है, पत्थलगांव क्षेत्र में एक युवती से दुष्कर्म के मामले में आरोपी अमन लकड़ा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। इस प्रकार के अपराध में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जावेगा।
प्रेम जाल में फंसाकर युवती से अनाचार, आरोपी गिरफ्तार
