रायगढ़। जिले में पिछले दिनों शराब के नशे में स्कूल में हंगामा करने वाले शराबी शिक्षक को लोक शिक्षक संचालनायलय के आदेश पर तत्काल निलंबित करने का आदेश जारी किया गया है। मामला लैलूंगा विकासखण्ड के लारीपानी गांव का है।
मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम लारीपानी में स्थित आत्मानंद स्कूल में गुरूवार की सुबह 10 बजे शिक्षक महेश राम सिदार पहुंचे और रजिस्टर में साईन करके चले गए थे और दोपहर करीब 2 बजे फिर से शिक्षक महेश राम सिदार स्कूल पहुंचे और दूसरे शिक्षक के क्लास में घुसकर बच्चों को डांटने लगे। जब इस मामले की जानकारी प्राचार्य को लगी तो वे मौके पर पहुंचे और शिक्षक को बाहर जाने को कहा। लेकिन शराब के नशे में धुत्त शिक्षक उल्टे प्राचार्य के अलावा अन्य शिक्षकों से उलझ गए और उन्हें गाली गलौज करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी और कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया था।
मीडिया और सोशल मीडिया में शिक्षक का शराब के नशे में हंगामा करते हुए वीडियो वायरल होनें के बाद जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ ने लोक शिक्षण संचालनालय को पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी दी गई थी। जिसके बाद उच्चाधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षक महेश राम सिदार को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम के तहत 1966 के नियम 9 (1) (क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए जिला मुख्यालय रायगढ़ के कार्यालय में अटैच किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान संबंधित कर्मचारी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
शराब के नशे में स्कूल में हंगामा, शराबी शिक्षक निलंबित
लोक शिक्षक संचालनायलय ने जारी किया आदेश
