रायगढ़। पति-पत्नी में मामुली विवाद होने से नाराज होकर महिला ने कीटनाशक का सेवन कर ली थी, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बीरसिंह निवासी लक्ष्मीन केंवट पति जगमोहन केंवट (37 वर्ष) दोनों घर में ही किराना दुकान चलाते थे। ऐसे में दुकान े में सामान कम पडऩे पर लक्ष्मीन ने अपने पति को विगत 24 अप्रैल को तीन हजार रुपए दी थी ताकि दुकान का सामान लाएगा, लेकिन किसी कारण से उसने सामान नहीं लेकर आया, ऐसे में जब शाम को जगमोहन घर आया तो लक्ष्मीन ने उससे कहा कि दुकान का सामान क्यों नहीं लेकर आए, इसी बात को लेकर दोनों के बीच तिखी बहस हो गया, इससे लक्ष्मीन काफी नाराज हो गई। ऐसे में रात करीब 9 बजे जगमोहन खेत की तरफ चला गया, जहां से करीब दो घंटा बाद रात 11 बजे घर लौटा तो लक्ष्मीन कीटनाशक का सेवन कर ली थी, जिससे उसकी तबीयत गंभीर होने लगी थी। ऐसे में परिजनों ने उसे उपचार के लिए सारंगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक दिन इलाज के बाद भी उसकी तबीयत में सुधार नहीं होने से 25 अप्रैल को डाक्टरों ने उसे रेफर कर दिया, इससे डभरा अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां भी करीब एक दिन इलाज चला, जहां से उसे रायगढ़ रेफर करने पर मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा था।
इस दौरान करीब सप्ताहभर इलाज के बाद 5 मई की शाम को लक्ष्मीन की मौत हो गई। मंगलवार को सुबह घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
जहर सेवन कर महिला ने की खुदकुशी
जहर सेवन कर महिला ने की खुदकुशी
