रायगढ़। आवश्यक रखरखाव एवं जरूरी मेंटेनेंस कार्य हेतु मंगलवार की सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक 33ध्11 के व्ही मंगलूडीपा उपकेंद्र से निकलने वाली फीडरों की सप्लाई बंद रहेगी।
मिली जानकारी के अनुसार 11 केव्ही साईँ हेरिटेज फीडर के तहत प्रभावित क्षेत्रों में जगतपुर आंगनबाड़ी क्षेत्र, ढिमरापुर चौक से जिंदल रोड,ढिमरापुर चौक, उर्वशी पेट्रोल पंप क्षेत्र, ढिमरापुर बायपास रोड,गार्गी डीजल गली, फ्रेंड्स कॉलोनी, कृष्ण विहार कॉलोनी एवं संबंधित क्षेत्र के अलावा 11 केव्ही दीनदयाल कॉलोनी फीडर प्रभावित क्षेत्र में नया जगतपुर, बेकर्स मैजिक, दीनदयाल कॉलोनी, उर्दना तिराहा,मैडम पेट्रोल पंप, तिरुपति पेट्रोल पंप, फॉरेस्ट बैरियर, आदित्य मोटर, साईं धाम कॉलोनी, उर्दना पुरानी बस्ती, उर्दना पुलिस लाइन, उर्दना बटालियन, वेलकम ढाबा, सूरज रोलिंग मिल का क्षेत्र के साथ-साथ 11केव्ही पार्क एवेन्यू फीडर प्रभावित क्षेत्र में ईसानगर, सीएमओ चौक, विष्णु भोग फ्लोर मिल, गोविंद कॉपी कारखाना क्षेत्र,पार्क एवेन्यू कॉलोनी, महिंद्रा शोरूम एवं संबंधित क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति कुछ घंटे के लिये प्रभावित रहेगी। विद्युत व्यवधान के कारण होने वाली असुविधा के लिए खेद है। आवश्यकता पडऩे पर निर्धारित समय में परिवर्तन किया जा सकता है।
ढिमरापुर क्षेत्र में आज चार घंटे रहेगा बिजली बाधित
