रायगढ़। कलेक्टोरेट में सोमवार को साप्ताहिक जनदर्शन का आयोजन किया गया। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन में आज अपर कलेक्टर अपूर्व प्रियेश टोप्पो ने जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से पहुंचे आमजनों की समस्याओं, मांगों और शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुना।
जनदर्शन में पीएम आवास, राजस्व, राशन कार्ड, सामाजिक पेंशन समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। अपर कलेक्टर श्री टोप्पो ने आमजनों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को तय समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के मंशानुरूप आमजनों की समस्याओं के समाधान के लिए जिला कलेक्टोरेट में प्रत्येक सोमवार को जनदर्शन का आयोजन किया जाता है। सभी अधिकारी इसे गंभीरता से लें और आमजनों की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करें।
रायगढ़ निवासी रुक्मणी स्वर्णकार ने भूमि पट्टा की अवधि बढ़ाने संबंधी प्रकरण का निराकरण न होने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि नजूल न्यायालय में आवेदन दिए काफी समय हो गया है, पर समाधान नहीं हुआ। इसी तरह ग्राम बरपाली के सरपंच ने बताया कि पुराना पंचायत भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है और अब उपयोग में नहीं लाया जा सकता। उन्होंने नया पंचायत भवन निर्माण की मांग की।
रायगढ़ के निर्मल कुमार मरार ने चिकित्सा सहायता प्रदान किए जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। वहीं धरमजयगढ़ विकासखंड के जबगा गांव से आए ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें धान विक्रय के लिए 25 किलोमीटर दूर जमरगी डी जाना पड़ता है, जिससे भारी परेशानी होती है। उन्होंने स्थानीय धान खरीदी उपकेन्द्र की स्थापना की मांग की। किरोड़ीमल नगर की सुनीता साहू ने ग्राम उच्चभि_ी में स्थित अपनी निजी भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे और बाउंड्री वॉल निर्माण की शिकायत दर्ज कराई।
धान बेचने 25 किलोमीटर का सफर तय करने मजबूर हैं किसान
कलेक्टर जनदर्शन में धरतीपुत्रों ने प्रशासनिक अधिकारी से लगाई गुहार
