रायगढ़। धरमजयगढ़ के छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय प्लेसमेंट के कर्मचारी आज अपनी मांगों को लेकर धरमजयगढ़ एसडीएम कार्यालय पहुंचे यहां उन्होंने अपनी तीन सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन दिया है।
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ के कर्मचारियों ने ठेका प्रथा बंद करके नगरीय निकायों में समायोजन करने तथा 65 वर्ष की आयु तक नौकरी को सुरक्षा प्रदान करने और एक निश्चित समयावधि निर्धारित करते हुए निकायों में संविलियनध् नियमित करने की मांग की है।
साथ ही इस संबंध में तीन दिनों का आकस्मिक अवकाश की सूचना दी है।उन्होंने आगे बताया कि 24,25 और 26 अगस्त को धरमजयगढ़ प्लेसमेंट के समस्त कर्मचारी तीन दिनों का आकस्मिक अवकाश लेकर तूता नवा रायपुर में धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे।
प्लेसमेंट कर्मचारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
तीन सूत्रीय मांग को लेकर कर रहे आंदोलन
