रायगढ़। शहर सहित अंचल में शुक्रवार को महाशिवरात्रि का पर्व पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया। इसके लिए व्यापक स्तर पर शिव मंदिरों में तैयारियां की गई थी। पूरे दिन मंदिरों में ऊं नम: शिवाय की गूंज सुनाई देती रही। साथ ही पूजा-अर्चना, अभिषेक आदि के साथ शिव भक्त सुबह से ही देर रात तक मंदिरों में भगवान शिव के दर्शन के लिए आते रहे।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह नजर आया। साथ ही शिव मंदिरों में विगत सप्ताहभर पहले से ही तैयारी से चल रही थी। वहीं कोसमनारा स्थित बाबाधाम में भक्तों के सुरक्षा व व्यवस्था के लिए बेरिकेट्स लगाए गए थे ताकि किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े। साथ ही शुक्रवार को सुबह से ही लोगों का तांता शहर सहित अंचल के सभी मंदिरों में लगा रहा। इस संबंध में शहर के निकले महादेव मंदिर के पुजारी पंडित अभीषेक कृष्ण शर्मा ने बताया कि यहां शिवरात्री पर्व अखंड रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया था, जिसमें पूरे दिन भक्त भोलेनाथ का अभिषेक किया। साथ ही शहर सहित आसपास के लोग भी अपनी मान्यता के अनुसार शुक्रवार को अल सुबह से ही शिव भक्त मंदिर पहुंचने लगेे थे, जिसके कारण निकले महादेव मंदिर में भक्तों की लंबी कतार पूरे दिन लगी रही। साथ ही भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस की भी ड्यूटी लगाई थी।
इसी के तरह शहर के गौरीशंकर मंदिर, कैलाशपति धाम, सिद्धेश्वर मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों में अभिषेक व पूजन-अर्चना का आयोजन पूरे दिन चलता रहा। साथ ही सभी जगह भगवान शिव का श्रृंगार भी किया गया था। इसके साथ ही गौरीशंकर मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी बड़े से शिवलिंग बनाकर सुबह से ही रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया, जहां भगवान शिव को जल, दूध, दही, गन्ना रस, गंगाजल आदि से अभिषेक के साथ बेलपत्र, धतूरा, फूल आदि भी चढ़ाया गया। साथ ही जिले के प्रमुख मंदिरों पर पूरे समय श्रद्धा व भक्ति का सैलाब देखने को मिला। वहीं मंदिरो में देर रात तक भजन- कीर्तन का भी आयोजन किया गया था।
कोसमनारा में हुआ महाभंडारा का आयोजन
शहर से लगे कोसमनारा स्थित बाबा सत्यनारायण धाम में धूमधाम से महाशिव रात्रि पर्व मनाया गया है। यहां हर साल अंचल सहित दिगर प्रांतों से हजारों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं। इस बार भी एक दिन पहले से ही दूर-दराज के भक्त अपनी मान्यता को लेकर पहुंचे थे। साथ ही मंदिर कमेटी द्वारा महाभंडारा का भी आयोजन किया था। इस दौरान शुक्रवार सुबह तीन बजे से ही भक्तों का रेला लग गया था जो देर रात तक चलता रहा। इस दौरान पूजा-अर्चना करने के बाद भक्तों ने भंडारा का भी आनंद उठाया। साथ ही लोगों की भीड़ को देखते हुए यहां पुलिस की भी चौक-चौबंद व्यवस्था की गई थी।
शिवजी की निकली बारात
महाशिवरात्री पर्व पर शहर में भगवान भोलेनाथ की बारात निकाली गई थी। जिसमें डीजे के साथ-साथ तरह के वाद्ययंत्र मंगाया गया था। इस दौरान भोलेनाथ की बारात में पूरा शहर शामिल हुआ था। वहीं भगवान भालेनाथ बग्गी में सवार होकर निकले थे जो शहर के गौरीशंकर मंदिर से निकलकर गोपी टाकीज रोड, रामनिवास टाकीज चौक, अस्पताल के सामने, सुभाष चौक, स्टेशन चौक, थाना रोड, गांजा चौक, सोनार पारा, चांदनी चौक होते हुए वापस गौरीशंकर मंदिर चौक में आकर संपन्न हुई। इस दौरान भगवान के स्वागत में आतिशबाजी का भी कार्यक्रम रखा गया था, जो लोगों को खुब पंसद आया।
सीसीटीवी कैमरे से निगरानी
रायगढ़ जिला मुख्यालय से लगे कोसमनारा बाबा धाम में हर साल महाशिवरात्रि के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। इस लिहाज से यहां सुरक्षा की दृष्टि से 16 जगह सीसीटीवी कैमरे लगाकर असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है ताकि इस क्षेत्र में किसी प्रकार की अनहोनी घटना घटित न हो।
महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ के जयकारों से गूंजे शिवालय
दिन भर चला रूद्राभिषेक व पंचाक्षरी मंत्र का जाप, शिव मंदिरों में पूूरे दिन लगा रहा भक्तों का तांता
