रायगढ़. बैल चराने की बात को लेकर एक युवक ने अधेड़ ग्रामीण की लात-घुसों से बेदम पिटाई कर दिया, इससे उसका दांत भी टूट गया, पीडित के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। मामला कापू थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कापू थाना क्षेत्र के ग्राम क्रिंध निवासी सुखराम बैगा (56 वर्ष) ने कापू थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह शनिवार को दोपहर 12 बजे बैल चराकर वापस अपने घर आ रहा था, इस दौरान अकड़ा-सराई के पास पहुंचा ही था कि उसके गांव के ही बजरंग बैगा 27 साल ने मेरे जमीन पर बैल क्यों चरा रहे हो कहकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए लात-घुसो से बेदम पिटाई कर दी। इससे अधेड़ ग्रामीण का दांत भी टूट गया। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने देखा तो बीच-बचाव कर किसी तरह ग्रामीण को बचाया। इससे उसने घर पहुंचा तो परिजनों के साथ थाना पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराया है, इससे पुलिस ने पीडि़त सुखराम बैगा की रिपोर्ट पर बजरंग बैगा के खिलाफ धारा 115(2) 117(2) 296, 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
बैल चराने की बात पर अधेड़ को जमकर युवक ने पीटा
