रायगढ़. जिले में जंगली हाथियों की लगातार आमद बनी हुई है, इस दौरान तमनार रेंंज में एक हाथी बाइक सवार युवकों को दौड़ाने का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें युवक ने अपने बच्चे को गोद में उठाकर भागता दिख रहा है। वहीं साथ में तीन-चार लोग भी भागते नजर आ रहे हैं। उक्त मामला तमनार रेंज के सामारूमा जंगल का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिले के तमनार रेंज के सामारूमा जंगल में हाथी को सडक़ किनारे देख वाहन चालक दोनों तरफ रूक गए थे, लेकिन इस बीच धरमजयगढ़ की ओर से रायगढ़ की तरफ आ रहे एक बाइक सवार ने हाथी को नहीं देखा और आगे बढ़ गया, उक्त बाक में दो युवक और एक बच्चा सवार थे। ऐसे में जैसे ही हाथी सडक़ पर आया और युवकों को देख उनके तरफ बढऩे लगा, इससे युवकों ने बाइक को बीच सडक़ में ही छोडकऱ अपने बच्चे को गोद में लिए भागना शुरू कर दिए, इससे हाथी कुछ दुर तक युवकों को दौड़ाया, लेकिन कुछ ही दूरी पर जाकर हाथी रूक गया, इससे तीनों की जान बच गई। वहीं उक्त वीडियो शोसल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसको लेकर अब राहगीरों में भय की स्थिति बनी हुई है। वहीं वन विभाग के शनिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार रायगढ़ व धरमजयगढ़ वन मंडल में फिलहाल 70 हाथी अलग-अलग दल में विचरण कर रहे हैं। जिसमें सबसे अधिक हाथी कापू रेंज में 17 और बाकारूमा रेंज में 12 है। इसके अलावा धरमजयगढ़, लैलूंगा, बोरो और छाल रेंज में भी हाथियों की मौजूदगी बनी हुई है।
किसानों के फसल को पहुंचा रहे नुकसान
उल्लेखनीय है कि इन दिनों शाम होते ही हाथी जंगल से निकलकर किसानों के खेतों तक पहुंच जा रहे हैं, और लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं। ऐसे में कापू रेंज के सलका, सोनाजोरी, बीजापानी, अलोला, सकालो और जाताटिकरा गांव के 81 किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाया है।
10 दिन बाद वायरल हुआ वीडियो
इस संबंध में वन विभाग के सूत्रों की मानें तो जो वीडियो वायरल हुआ है, वह 30 सितंबर की शाम करीब पांच बजे का है, जिसको ग्रामीणों द्वारा बना कर वायरल किया गया है। फिलहाल तमनार रेंज में हाथी की मौजूदगी नहीं है, वन विभाग लगातार इन पर नजर बनाए हुए है, साथ ही हाथी जैसे ही सडक़ की तरफ आते हैं तो मुनादी कर लोगों को सचेत किया जाता है, ताकि इस तरह की घटना न हो सके।
जंगल से निकल कर सडक़ तक पहुंच रहे गजराज
बाइक सवार को हाथी ने दौड़ाया तो बच्चे को गोद में लेकर बचाई जान
