रायगढ़. विद्युत विभाग द्वारा रामभाठा उपकेंद्र में मेटेनेंस कार्य किया जाना है, इसके लिए सोमवार को सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक इस क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।
उल्लेखनीय है कि त्यैहारी सीजन को देखते हुए विद्युत विभाग द्वारा एक-एक कर मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा है ताकि दीपावली त्यौहार में लोगों को समस्या का सामना न करना पड़े, ऐसे में सोमवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक 33/11 केवी रामभाठा उपकेंद्र से निकलने वाली अलग-अलग फीडरों की सप्लाई बंद रहेगी। जिसमें 11 केवी धाँगरडीपा फीडर के अंतर्गत प्रभावित होने वाले क्षेत्र धाँगरडीपा, संजय मैदान, दूध डेयरी, राजीव नगर गली नंबर 1, अटल आवास कॉलोनी के पीछे का क्षेत्र, शिवम विहार गली नंबर-1 और गली नंबर 2, रामभाठा, जवाहर नगर क्षेत्र, प्रतिष्ठा हाइट, गुरुश्री टावर, बस डिपो रोड एवं इससे संबंधित क्षेत्र शामिल हैं। वहीं 11 केवी कार्मेल स्कूल फीडर अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में संत माइकल स्कूल, रतेरिया बगीचा के पीछे का क्षेत्र, लक्ष्मी हाइट, रॉयल रेजिडेंसी कॉलोनी, अंश होटल के पीछे का क्षेत्र, रेमंड शोरूम, कुम्हार पारा, होंडा शोरूम, होटल रेड क्वीन, राहुल काम्प्लेक्स, गंगा नर्सिंग होम के पीछे का क्षेत्र, चैतन्य नगर कॉलोनी, कृष्णा शॉपिंग काम्प्लेक्स एवं संबंधित क्षेत्र के साथ 11 केवी ढिमरापुर फीडर में आने वाले स्प्रिंग वैली कॉलोनी, ओम साईं हाइट, ओम साईं हाइट के पीछे का क्षेत्र शामिल है। इन क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली बंद रहेगी, वहं अधिकारियों का कहना है कि आवश्यकता पडऩे पर तय समय में परिवर्तन भी किया जा सकता है।
मरम्मत कार्य हेतु चार घंटा रहेगी बिजली गुल, शहर के रामभाठा उपकेंद्र में होना है काम
