रायगढ़। चक्रधर नगर बंगलापारा स्थित मारुति कला मंदिर में मंगलवार को विघ्नहर्ता गणपति जी की विशेष आरती पूजन किया गया। आरती के बाद गजानन को भोग लगाकर भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया। गणेशोत्सव के अवसर पर पूजा स्थल पर ही नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। आयोजकर्ता गौतम दाउ द्वारा सुन्दर मंच संचालन किया गया। डांस प्रतियोगिता में जूनियर डांस कॉम्पिटिशन में बच्चों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया और मनमोहक सुन्दर प्रस्तुतियां दी। बच्चों की प्रतिभा को देखते हुए उनको नगद पुरस्कार एवं मोमेंटो भी दिए गए। इस प्रस्तुति में प्रथम स्थान मोली दत्ता को, द्वितीय स्थान तृतीय स्थान आराध्या चौधरी ने प्राप्त किया एवं कई प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आलॅ इंडिया लीनेस ऑर्गेनाइजेशन की एरिया ऑफिसर सुमिता पांडेय , एरिया एडवाइजर लीनेस सुधा मिश्रा, विशिष्ट अतिथि लीनेस सेवांजली क्लब की उपाध्यक्ष ली रजनी मिश्रा , सत्या उपाध्याय, दीप्ति उपाध्याय और बहुत अधिक संख्या में मुहल्ले के गणमान्य नागरिक और बच्चे भी शामिल हुए।
बंगलापारा में गणेशोत्सव की रही धूम, नृत्य प्रतियोगिता हुई आयोजित

By
lochan Gupta
