रायगढ। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के फलस्वरूप रजत जयंती महोत्सव के अंतर्गत जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायगढ़ में कौशल सप्ताह का आयोजन किया गया। प्रथम दिवस दिनांक 6/10/2025 को मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत प्रशिक्षित हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया 7/10/25-आज द्वितीय दिवस में प्रशिक्षित हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरण एवं विभिन्न संस्थानों में प्लेसमेंट की कार्यवाही की गई . द्वितीय पाली में उद्यमिता एवं स्वरोजगार योजनाओं की कार्यशाला के अंतर्गत जिला रोजगार अधिकारी द्वारा कैरियर मार्गदर्शन,जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र तथा जिला खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग की योजनाओं की जानकारी भी दी गई.
द्वितीय दिवस में प्रशिक्षित हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरण एवं विभिन्न संस्थानों में प्लेसमेंट का कार्यक्रम रखा गया,जिसमे रजिस्टर्ड वीटीपी आयुष शिक्षा समिति रायगढ़ के दुआरा संचलित हेल्थ केयर क्षेत्र मे ( जनरल ड्यूटी असिस्टेंट कोर्स ) मे प्रशिक्षित छात्रों की परीक्षा करा कर सर्टिफिकेट वितरण किया गया, इस अवसर पर 54 छात्रों के लिए रायगढ़ और अन्य क्षेत्र से अस्पताल प्रबंधन के प्रतिनिधि भी शामिल हुए, और विद्यार्थियों को जॉब प्लेसमेंट प्रस्ताव पत्र के साथ दीया.
डॉ. आर. पटेल यूरोलॉजी एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल रायगढ़,डॉ. आर.एल.अस्पताल, एपेक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल एवं आईव्हीएफ केंद्र,रायगढ़ ऑर्थो एवं जनरल अस्पताल के दुआरा कुछ स्टूडेंट्स को चुनकर जॉब अपॉइंटमेंट दिया गया।
आयुष शिक्षा समिति के ‘आत्म निर्भर भारत विकसित भारत’ कार्यक्रम में डॉ मल्लिका अग्रवाल की दुआरा लड़कियों को ब्रेस्ट कैंसर से बचाव के लिए जानकरी दी गई .एपेक्स हॉस्पिटल से आई काजल मैम ने मोटिवेशनल स्पीच दी, साथ ही रोजगार अधिकारी रामजीत सर ने कौशल तिहार की जानकारी दी.
आयुष शिक्षा समिति की निदेशक अर्चना लाल ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा की आत्मनिर्भर बन कर अपने परिवार का सहारा बने,और अपना भविष्य सुनहरा बनायें. सोनिया जांगडे ,सुस्मिता निषाद, तैय्यबा परवीन, इशिका देवांगन को परफॉर्मर ऑफ था इयर्स दिया गया। प्रोग्राम को सफल बनाने में ञ्ज.श.ह्ल. प्रशिक्षक मिनाक्षी चौहान, सॉफ्ट स्किल ट्रेनर ममता श्रीवास, कार्यालय प्रभारी शबाना बेगम, या रोजगार कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों का सहयोग रहा.
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में कौशल सप्ताह का आयोजन
सामान्य ड्यूटी सहायक 54 विद्यार्थियों में से 29 विद्यार्थियों को मिला रोजगार
