रायगढ़। रायगढ़ जिला मुख्यालय स्थित दक्षिण चक्रधर नगर के लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों के विस्तार के साथ-साथ नई योजनाओं के अलावा उनके उद्योग को बाजार में और अधिक सफल बनाने के उद्देश्य से रायपुर से आये अधिकारियों ने एक दिवसीय कार्यशाला के जरिये कई महत्वपूर्ण जानकारी दी।
रायपुर से आये अधिकारियों ने एमएसएमी और आरएएमपी योजना के बारे में जानकारी देते हुए लघु एवं सूक्ष्म उद्योगपतियों को बताया कि किस तरह वे नई तकनीक का सहारा लेकर और अधिक विस्तार के जरिये मार्केट में अपनी छवि बना सकते हैं। इन अधिकारियों ने बातचीत के दौरान यह बताया कि एक सर्वे के तहत वे सभी लघु एवं सूक्ष्म उद्योगपतियों के साथ बातचीत करके कमियों को दूर करने के लिये भी एक रिपोर्ट तैयार करके शासन स्तर पर अधिकारियों के पास भेजेंगे और इन कमियों को दूर करने का भी प्रयास विभागीय स्तर पर किया जाएगा।
रायपुर से आये अधिकारी ईव्ही प्रवीण काउसेंट ने इस कार्यशाला के दौरान यह भी जाना कि पंजीयन से लेकर बैंकों से मिलने वाले लोन पर भी होनें वाली समस्या से गंभीरता से निपटने के लिये बड़ी पहल जरूरी है। इनके साथ एक अन्य अधिकारी ने भी बताया कि छत्तीसगढ़ में लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों के लंबे समय के लिये आगे लाने के लिये एक रोड मैप तैयार किया जाएगा और सभी से चर्चा करने के बाद नई नीतियों को सही ढंग से लागू करने के साथ-साथ व्यापार में आने वाली कमियों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। एमएसएमी और आरएएमपी योजना से जुडऩे के लिये भी लघु एवं सूक्ष्म उद्योग से जुड़े उद्योगपतियों को जानकारी दी गई और समय-समय पर कार्यशाला के माध्यम से नई तकनीको को लाभ उठाने के अलावा जिला एवं उद्योग व्यापार केन्द्र के साथ मिलकर एकल खिडकी प्रणाली और पंजीयन संबंधी समस्याओं को भी दूर करने के लिये अपनी बात रखी। आज की इस बैठक में सूक्ष्म एवं लघु उद्योग संघ के अध्यक्ष नरेश शर्मा, सचिव अमरजीत वाधवा, सहित रायपुर से आये अधिकारी, ईव्ही प्रवीण काउसेंट, जिला उद्योग एवं व्यापार संघ के प्रबंधक केएन मेहर और प्रबंधक एसके सिदार भी शामिल थे। इसके अलावा दक्षिण चक्रधर नगर के एक दर्जन से भी अधिक उद्योगपति मौजूद थे जिनमें अजय खत्री, संजय अग्रवाल, रोशन अग्रवाल, कमल अग्रवाल, संजय कुमार, रमेश अग्रवाल विकास स्टील सहित अन्य कई सदस्य उपस्थित थे।
आरएएमपी व एमएसएमई योजनाओं को लागू करने के लिये शुरू हुई पहल
लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों को आगे लाने के लिये कार्यशाला के जरिये दी गई महत्वपूर्ण जानकारियां
