रायगढ़. चक्रवाती परिसंचरण के चलते जिले में विगत तीन-चार दिनों से कभी धूप तो कभी हल्की बारिश का दौर चल रहा है, इससे रविवार को भी सुबह से लगातार बूंदाबांदी का दौर जारी रहा, इससे गर्मी व उमस से राहत तो मिली है, लेकिन अब मौसम को देखते हुए किसानों की चिंता बढऩे लगी है। साथ ही मौसम विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी कर देर रात तक अच्छी वर्षा की संभावना व्यक्त की है।
उल्लेखनीय है कि जिले में लगातार नमी का आगमन होने के कारण मौसम विभाग द्वारा कभी यलो अलर्ट तो कभी आरेंज अलर्ट जारी किया जा रहा है, जिसका असर विगत शुक्रावार से ही देखने को मिल रहा है, ऐसे में रविवार को भी सुबह से आसमान में बादल के साथ कभी हल्की धूप तो कभी रिमाझिम बरसात का दौर जारी रहा, हालंाकि इन दिनों जिस तरह से लगातार मौसम में बदलव हो रहा है, इसे देखते हुए अब किसान चिंतित नजर आने लगे हैं। वहीं रविवार शाम को मौसम विभाग द्वारा रायगढ़ सहित आसपास के जिले के लिए आरेंज अलर्ट जारी करते हुए बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून वापसी उज्जैन, झांसी और शाहजहांपुर से होकर गुजर रही है। साथ ही उत्तर-पूर्व बिहार और आसपास के क्षेत्र में चक्रवात बना हुआ है, जो समुद्र तल से 4.5 किलो मीटर ऊपर तक फैला हुआ है। इसके अलावा उत्तर बिहार और आसपास के क्षेत्र झारखंड होते हुए उत्तर ओडिशा तक समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर एक द्रोणिका बना है, जिसके चलते जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में तेज गर्जना के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही सोमवार को जिले के तेज गर्जना के साथ वज्रपात भी हो सकता है, इससे बारिश के समय लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहना चाहिए।
सोमवार को भी हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को तेज गर्जना के साथ बारिश होने की संभावना है, हालांकि अब मानूसन की विदाई का समय आ गया है, लेकिन लगातार चक्रवात बनने के कारण नमी का आगमन लगातार बना हुआ है, इकसे चलते जिले में घने बादल के साथ हल्की से मध्यम वर्षा का दौर जारी है। ऐसे में अब अगले दो-चार दिन बाद बारिश की गतिविधि में लगतार कमी आने की बात कही जा रही है।
किसानों की बढ़ी चिंता
इस संबंध में किसानों का कहना है कि जिले के कुछ भाग में अर्ली धान फसल लगाया गया है, जो अब पककर तैयार हो गया है, हालंाकि निचले हिस्से में जो फसल लगे हैं, उसमें बाली आनी शुरू हो गई, ऐसे में अगर बारिश का दौर जारी रहता है तो अर्ली फसल को काफी नुकसान होगा, साथ ही हवा चलने के कारण जिस धान में बाली आनी शुरू हुई है, उसको भी नुकसान पहुंचेगा, ऐसे में अब किसान मौसम साफ होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इनका कहना है कि मौसम साफ होते ही जो फसल तैयार हो गया है, उसकी कटाई शुरू हो जाएगी। उसके बाद सब्जी व अन्य फसल के लिए खेतों को तैयार किया जाएगा।
इस जिले में आरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, बेमेतरा, सुरगुजा, सूरजपुर, बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव सहित अन्य जिले में मेघ गर्जना/ आकाशीय बिजली के साथ (30-40 किमी की गति से हवा चलने) व बारिश होने की संभावना है।
जिले में लगातार हो रही हल्की बारिश ने गर्मी से दिलाई राहत
मौसम विभाग के जारी किया आरेंज अलर्ट, गर्जना के साथ तेज बारिश की संभावना
