रायगढ़। एक दंपत्ति अपने बच्चे के साथ शादी कार्यक्रम से लौटते समय बीच रास्ते में पानी पीने के लिए रुके थे, इस दौरान एक बाइक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया, जिसकी 25 दिन उपचार के बाद मौत हो गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम धनुहारडेरा निवासी परीक्षित सिदार विगत 7 अपे्रल को सुबह करीब 9 बजे अपनी पत्नी व बेटा नीरज सिदार (5 साल) को लेकर अपने जीजा के भाई की शादी में शामिल होने के लिए कुंभीबहाल गया था, जहां दिन में शादी कार्यक्रम होने से शाम करीब 4.30 बजे अपने परिवार के साथ आटो से अपने घर लौट रहा था। इस दौरान ग्राम तेतला के पास पहुंचा था कि उसके बेटा नीरज को प्यास लगी तो आटो को सडक़ किनारे खड़ी कराते हुए पानी लेने के लिए चला गया, इस दौरान बालक आटो से जैसे ही उतरा तो रायगढ़ की तरफ से एक बाइक चालक तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलते हुए आया और नीरज को जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे वह सडक़ में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ ही बाइक चालक मौका देखकर फरार हो गया। ऐसे में परीक्षित ने बेटे को उपचार के लिए अपेक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां करीब 26 दिन उपचार के बाद भी उसकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ और गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात करीब एक बजे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
बाइक की ठोकर से मासूम की उपचार के दौरान मौत
