रायगढ़। संख्या मायने नही रखती पांडव संख्या मे पांच थे लेकिन उन्होंने कौरवों सेना एवम उसके महारथियों को अपनी निष्ठा लगन से पराजित कर दिया। सिंधी समाज से जुड़े लोगो ने भी अपने अथक परिश्रम मेहनत के जरिए अपनी क्षमता को प्रमाणित किया और राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता निभाई। उक्त बाते रायगढ़ भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी ने आज पक्की खोली में सिंधी समाज के वरिष्ठ जनों से मुलाकात की। ओपी ने कहा देश के विकास में सिंधी समाज का उल्लेखनीय योगदान बताते हुए कहा युद्ध अथवा अन्य कारणों के चलते लंबे समय तक परेशानी का सामना करने वाले सिंधी समाज के लोगो ने अपना बहुत कुछ गंवाया शिकायत करने की बजाय, बुद्धिमत्ता, परिश्रम और मृदुल व्यवहार के दम पर जहां भी इस समाज से जुड़े लोगो ने कदम रखा शून्य से संपन्नता तक का सफर तय किया। सिंधी समाज का उदाहरण विश्व के इतिहास में अन्यत्र बहुत कम देखने को मिलेगा।
आज सिंधी समाज विश्वभर में फैला हुआ है। सिंधी समाज को भींआधुनिक तकनीकी ज्ञान का इस्तेमाल कर दुनियाभर में सिंधियों को, विशेषकर युवकों को जोडक़र भाषा संवर्धन के विशेष प्रयत्न करने चाहिए। सिंधी भाषा व साहित्य के प्रसार के लिए हर प्रकार का सहयोग करने करने का आश्वासन भी ओपी ने दिया। इस दौरान सिंधी समाज से गुरमुख दास वलेचा,नंदलाल मोटवानी,घनश्याम आहूजा, प्रहलाद मखीजा, कैलाश कुकरेजा,विष्णु मेहनी,राजू हिंदुजा,अमितवालेचा,राकेश,जगदीश कस्तूरी के अलावा भाजपा से जुड़े वरिष्ठ नेता गुरुपाल भल्ला गौतम अग्रवाल नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी पूर्व महापौर महेंद्र चौथा,श्रीकांत सोमवार,पंकज कंकर वाल,कौशलेश मिश्रा,सुभाष पांडे, अलोक सिंह सहित भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।