रायगढ़। जल जीवन मिशन अंतर्गत रायगढ़ एवं सारंगढ़ जिले के 43 हजार से अधिक घरों को नल कनेक्शन पहुंचने के लिए 1 साल और इंतजार करना पड़ सकता है। केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को 2024 के अंत तक पूरा करना है। रायगढ़ एवं सारंगढ़ जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत 17 करोड़ की लागत से अविभाजित रायगढ़ सारंगढ़ जिले के 919 गांव के 2 लाख 39 हजार से अधिक घरों तक घरेलू कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित है। लेकिन अब तक 1 लाख 72 हजार घरों तक ही नल कनेक्शन पहुंच पाया है। लेकिन सिर्फ 50 फीसदी नल कनेक्शन में ही जल आपूर्ति की जा सकी है। इस तरह शेष घरों में नल कनेक्शन और पानी पहुंचने के लिए 1 साल का और इंतजार करना पड़ सकता है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक योजना का करीब 70 फ़ीसदी कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिसमें से करीब 50 फीसदी नल कनेक्शन से जल आपूर्ति भी शुरू कर दी गई है। दरअसल रायगढ़ जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत 919 गांव में इस योजना से घरेलू नल कनेक्शन का लक्ष्य निर्धारित है। बताया जाता है कि इस योजना की शुरुआत अविभाजित रायगढ़ सारंगढ़ जिले में शुरू की गई। हालांकि पूर्व में करीब 23 जहार 7 सौ नल कनेक्शन पूर्ण कर लिए गए थे। जिससे 2,15,664 घरेलू नल कनेक्शन के लिए डीपीआर तैयार किया गया और इतने ही नल कनेक्शन के लिए प्रशासकीय स्वीकृति भी प्रदान की गई। विभागीय सूत्रों के मुताबिक निविदा आमंत्रित कर कार्यादेश जारी किया गया। हालांकि अब तक की स्थिति में 917 गांव में 2 लाख 15 हजार 516 कनेक्शन का कार्य प्रारंभ किया गया है। जिससे वर्ष 2021-22 और 22-23 में 74 हजार 460 घरेलू नल कनेक्शन पूर्ण कर लिया गया। इसी तरह 2023-24 में 72 हजार 362 कनेक्शन पूरा किए जाने का लक्ष्य है। विभागीय सूत्रों की माने तो इस वित्तीय वर्ष के अंत तक कुल 1,46,822 घरेलू नल कनेक्शन पूर्ण कर लिए जाएंगे। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि करीब 70 फ़ीसदी तक कनेक्शन के लिए पाइपलाइन बिछाने से लेकर घरों में नल कनेक्शन लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसके अलावा 50 फीसदी नल कनेक्शन में जल आपूर्ति शुरू कर दी गई है। इस स्थिति में माना जा रहा है कि निर्धारित लक्ष्य से 50 फीसदी घर तक पानी नहीं पहुंच पाया है। हालांकि विभागीय अधिकारियों का यह भी कहना है कि शेष 30 फ़ीसदी पर नल कनेक्शन का कार्य प्रगति पर है। और 2024 के अंत तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। खास बात यह है कि घर-घर पानी पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन अंतर्गत घरेलू नल कनेक्शन देने के लिए 148 नल कनेक्शन का कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है। इस तरह इस वित्तीय वर्ष के अंत तक 1 लाख 72 हजार 177 घरेलू कनेक्शन पूर्ण कर लिये जाने की बात कही जा रही है। ऐसी स्थिति में माना जा रहा है कि योजना के पूर्ण होने की तिथि दिसंबर 2024 तक 43 हजार 487 घरों में नल कनेक्शन के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।
131 गांव में केलो और महानदी से पहुंचेगा पानी
जल जीवन मिशन अंतर्गत घर-घर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई घरेलू नल कनेक्शन के अलावा समूह जल प्रदाय योजना भी प्रस्तावित है। बताया जाता है कि समूह जल प्रदाय योजना अंतर्गत पानी पहुंचाने के लिए 131 गांव को सम्मिलित किया गया है। इसके लिए जल आपूर्ति का स्रोत केलो डेम और कलमा बैराज महानदी को निर्धारित किया गया है। कहा जा सकता है कि इस योजना अंतर्गत महानदी और किलोनदी के जल स्रोत का उपयोग किया जाएगा। इसके लिए रायगढ़ जिले के तीन विकासखंड रायगढ़, पुसौर और तमनार के 131 गांव में 37 हजार 616 घरेलू नल कनेक्शन दिए जाएंगे। बताया जाता है रायगढ़ ब्लॉक में 6 हजार 924 घरेलू नल कनेक्शन, पुसौर ब्लॉक के 15 हजार 202 और तमनार विकासखंड में 15 हजार 490 घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय किए जाएंगे।
नई सरकार बनने से बढ़ी उम्मीद
केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को लक्ष्य के अनुरूप 2024 के अंत तक पूर्ण किया जाना है। बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ में इस योजना को धरातल पर उतारने की गति धीमी रही। अब नई सरकार बनने के बाद इस योजना को समय सीमा पर पूरा करने की उम्मीद बढ़ गई है। हालांकि बीते कुछ वर्ष में प्रदेश में इस योजना को लेकर कई तरह की अड़चन आ रही थी। अब प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के साथ ही केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के निर्धारित तिथि पर पूरा होने की संभावना बढ़ गई है। विभागीय अधिकारी भी मान रहे हैं कि निर्धारित तिथि तक शत प्रतिशत नल कनेक्शन पर जल आपूर्ति शुरू कर ली जाएगी।
आधी आबादी में नहीं पहुंच पाया नल से पानी!
घरेलू नल कनेक्शन पूरा होने 1 साल और करना पड़ सकता है इंतजार, जल जीवन मिशन से 2 लाख 39 हजार घरेलू नल कनेक्शन का है लक्ष्य
