रायगढ़। प्रभु यीशु के जन्मदिवस पर मनाए जाने वाला क्रिसमस त्यौहार को लेकर मसीही समाज विगत सप्ताहभर से तैयारी में जुटे थे, इस दौरान बुधवार को दोपहर तक सारी तैयारियां पूरी होने के बाद रात 9 बजे से गिरजाघरों में समाज के लोग पहुंचेने लगे थे, और प्रार्थना सभा के बाद समाज के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जो देर रात तक चला इसके बाद रात 12 बजे प्रभु यीशु का जन्मोत्सव पर केक काटकर खुशियां मनाई गई।
उल्लेखनीय है कि मसीही समुदाय का प्रमुख त्यौहार क्रिसमस है जो हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है। इसको लेकर विगत सप्ताहभर से तैयारियां चल रही थी। इससे समाज के लोग गिरजाघरों के साथ अपने घरों को भी रंग-बिरंगी लाइट और फुलों से सजाया है। साथ ही शहर के करीब आधा दर्जन चर्च में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इससे बुधवार को पूरे दिन चरनी, संता क्लाज सहित क्रिसमस ट्री तैयार किया गया और रात करीब 9 बजे प्रभु यीशु की प्रार्थना शुरू हुई, इसके बाद बच्चों द्वारा नाटक व चित्रकला के जरिए मरियम व यसुफ के बारे में बताया गया। इस दौरान विश्वासगढ़ चर्च में सैकड़ो ईसाई भाई-बहनों ने प्रभु यीशु का प्रवचन सुना और झुमते-नाचते हुए प्रभु यीशु के आगमन पर खुशियां मनाई। समाज के लोगों ने बताया कि दुनिया में अमन शांति और भाई चारा कायम रखने के लिए प्रशु यीशु से प्रार्थना की गई है।
साथ ही चर्च के फादर ने बाइबिल ग्रंथ का पाठ करते हुए बताया कि आज ही के दिन प्रभु यीशु का जन्म बेथलेहम के गौशाला में हुआ था, जो इस दुनिया में राजकुमार बनकर हम लोगों के लिए आए थे, तब से लेकर आज तक पारंपरिक तरीके से क्रिसमस त्यौहार ईसाई समाज के लोगों द्वारा मनाया जाता है। इसको लेकर शहर के गिरजाघर परिसर को आक्रर्षक विद्युत झालरों से सजाया गया है, साथ ही रामभाठा चर्चा में आकर्षक चरनी, गौशाला का निर्माण कर प्रभु यीशु की प्रतिमा को स्थापित किया गया है, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
उल्लेखनीय है कि शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में बड़ी संख्या में मसीही समाज के लोग रहते हैं, इससे अलग-अलग स्थानों पर चर्च बने हुए हैं। जहां समुदाय के लोग विगत सप्ताहभर पहले से तैयारी में जुट गए थे, जो बुधवार शाम तजक पूरी होने के बाद कार्यक्रम शुरू हुआ है। ऐसे में शहर के विश्वागढ़ चर्च, रामभाठा स्थित संत माईकल चर्च, बोईरदादर स्थित संत जेबियर चर्च, उर्दना स्थित संत मोनिका चर्च तथा छातामुड़ा स्थित संत टेरेसा चर्च में आयोजन किया गया। जहां बड़ी संख्या में मसीजी समाज के लोग एकत्र हुए थे।
सुबह से शुरू होगी बधाईयों का दौर
समाज के लोगों ने बताया कि बुधवार को देर रात तक चर्च में प्रार्थना व प्रभु यीशु के जन्म कार्यक्रम हुआ, इसके बाद गुरुवार को सुबह से ही चर्च में केरोल गीत व प्रार्थना शुरू होगा, फिर बधाईयों का दौर चलेगा, साथ ही गुरुवार को देर शाम तक लोग एक दूसरे को बधाई देते हुए घर में त्यौहार मनाएंगे। इस दौरान महिलाएं अपनी परंपरा के अनुसार पकवान भी तैयार करेंगी, साथ ही घर आए मेहमानों को भोजन कराते हुए एक-दूसरे को गिफ्ट देकर बधाई देंगे, जो परंपरा के अनुसार सालों से चला आ रहा है।
गिरजा घरों में शुरू हुआ क्रिसमस त्यौहार
सप्ताहभर से तैयारी मेें जुटे थे समाज के लोग, प्रभु यीशु के आगमन के बाद केक काटकर मनाई खुशियां



