रायगढ़। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर रायगढ़ के विद्या विकास कॉन्सेप्ट स्कूल द्वारा एक सराहनीय और प्रेरणादायक परंपरा निभाई गई। इस विशेष दिन को और अर्थपूर्ण बनाते हुए विद्यालय प्रबंधन ने शहर के सभी सम्मानित पत्रकार साथियों के लिए पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया। शहर के अतरमुड़ा में संचालित विद्या विकास कॉन्सेप्ट स्कूल ने 22 नवंबर को नेशनल प्रेस डे मनाते हुए स्कूल के मुख्य प्रशासन अधिकारी संजीव कुमार बाबू ने प्रेस एवं मीडिया जगत के योगदान को हृदय से नमन करते हुए कहा कि प्रेस दिवस सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि लोकतंत्र की सच्ची शक्ति का सम्मान है। मीडिया समाज का दर्पण है और भविष्य निर्माण में उसकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसी उद्देश्य से प्रेसवार्ता एवं सम्मान समारोह के माध्यम से हम पत्रकार साथियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि मीडिया न केवल समाचारों को जनता तक पहुँचाती है, बल्कि समाज में जागरूकता, शिक्षा, पारदर्शिता और सकारात्मक बदलाव लाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवीन शर्मा (सचिव, प्रेस क्लब) और वरिष्ठ पत्रकार पुनीराम रजक ने विद्यालय की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में मीडिया की अहमियत को मजबूती देते हैं। समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जहाँ विद्यालय प्रबंधन ने आगे भी इसी तरह समाजिक मूल्यों और लोकतांत्रिक परंपराओं को मजबूत करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।वहीं इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन के सभी स्टॉफ सदस्यों व मीडिया के सभी पत्रकार बंधुओं की उपस्थिति रही।



