खरसिया। विजयादशमी महोत्सव समिति द्वारा इस बार भी विशाल दशहरा मेला का आयोजन करने जा रहा है खरसिया का दशहरा मेला पूरे अंचल में विख्यात है आसपास के सैकड़ो गांवों से ग्रामीण बंधु दशहरे मेले का आनंद लेने सपरिवार खरसिया आते है।
कल 2 अक्टूबर को विराट दशहरे मेले का आयोजन नगर के टाउनहाल मैदान में होने जा रहा है। उक्त मैदान में तरह तरह के व्यंजनों से सुसज्जित दुकाने लगी होंगी इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध आतिशबाजी भी इस बार टाउनहाल मैदान में देखने को मिलेगी वही 2 अक्टूबर को ही रावण दहन का कार्यक्रम रात्रि 7 बजे राजा राम के हाथों सम्पन्न होगा तत्पश्चात छत्तीसगढ़ी नाइट का भव्य आयोजन भी समिति द्वारा (रोटरी क्लब के सहयोग से) रखा गया है। अगले दिन 3 अक्टूबर को राम राज्य गद्दी के पावन उपलक्ष्य में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमे देश के प्रसिद्ध हास्य कलाकार (1) सुनील पाल (लाफ्टर चैलेंज 1 का विनर) मुम्बई, महाराष्ट्र, 2 अमित शर्मा (वीर रस) कोटा राजस्थान, 3 अनिरुद्ध मद्धेशिया (लाफ्टर फेम) कानपुर उत्तर प्रदेश, 4 सोनल जैन (श्रृंगार गीत) सूरत गुजरात, 5 सुंदर कटारिया (हास्य हंगामा) हिसार हरियाणा, 6 प्रेरणा ठाकरे (हास्य व्यंग्य) नीमच, मध्य प्रदेश से है, ये सभी देश के प्रसिद्ध कविगण है जी अपनी कवितापाठ के माध्यम आप सभी को हंसाएंगे।
रावण दहन के कार्यक्रम में मुख्यअतिथि सांसद राधेश्याम राठिया अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग करेंगे अतिविशिष्ट अतिथि देवेंद्र प्रताप सिंह सांसद राज्यसभा होंगे, उमेश पटेल विधायक खरसिया करेंगे, विशिस्ट अतिथि के तौर पर शिखा रविन्द्र गबेल होंगी। समिति इस प्रकार से है संयोजक बजरंग अग्रवाल (एलआर) महेश साहू, अध्यक्ष रूपेश सराफ, सचिव उमाशंकर शर्मा, कोषाध्यक्ष साहिल शर्मा चीनू, सह संयोजक सतीश अग्रवाल, रामनारायण सोनी, सह सचिव, राधे राठौर, सौरभ बीडी, अमित चंदवानी, विशेष आमंत्रित सदस्य में सभी पार्षदों को शामिल किया गया है, समिति के सभी लोग कार्यक्रम को सफल बनाने में दिन रात लगे हुए है।
खरसिया में होगा विशाल दशहरा मेला का आयोजन
दशहरा में छत्तीसगढ़ी नाइट, राम राज्य गद्दी पर होगा सुनील पाल का हास्य कवि सम्मेलन
