खरसिया। धार्मिक नगरी खरसिया की धन्य धरा पर शरद पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन लायंस क्लब गंज बाजार परिवार, खरसिया नगर परिवार, गंज बाजार में भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की आरती वंदना के साथ किया गया। इस अवसर पर धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्थानीय भजन गायकों द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुति दी गई।
शरद पूर्णिमा महोत्सव को लेकर कहा जाता है कि आज चंद्रमा अपनी सम्पूर्ण सोलह कलाओं के साथ अपनी चांदनी के माध्यम से सभी जीवों में एक नई ऊर्जा का संचार करते हैं। और मान्यता के अनुसार कार्तिक मास की प्रथम रात्रि पूर्णिमा को धन की देवी मां लक्ष्मी पृथ्वी पर अवतरित होती हैं और जो चन्द्रमा की रोशनी में जाग रहा है मां लक्ष्मी के कदम उसके घर में अवश्य पड़ते हैं इस अवसर पर प्रसाद रूपी खीर को खुले आसमान के नीचे चांद की रोशनी में रखा जाता है जिसमें अमृत रूपी नई ऊर्जा की बारिश होती है। सिद्ध श्री हनुमान मंदिर गंज बाज़ार में आरती के पश्चात रात्रि 12 बजे मां लक्ष्मी जी व गणेश जी की विधिवत पूजन आरती कर माता का स्वागत कर अमृत रूपी खीर प्रसाद का वितरण किया गया एवं नगर में विशेष योगदान देने वाली गणमान्य नागरिकों के ‘सम्मान कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया, ऋ षि अग्रवाल, कमल अग्रवाल गोवर्धन गर्ग, जयप्रकाश अग्रवाल, संजय अग्रवाल लायंस क्लब अध्यक्ष व पूरे गंज बाजार परिवार, खरसिया नगर परिवार, लायंस क्लब परिवार द्वारा खरसिया के प्रथम नागरिक कमल गर्ग व नगरपालिका के सभी पार्षदों का बड़ी माला व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इनके साथ ही खरसीया नगर में बड़े धार्मिक आयोजन करने वाली सियाराम सखा मंडल और श्री हनुमान सेवा समिति तथा दिन दुखियों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहने वाली प्रदेश की प्रसिद्ध अग्रणी संस्था हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के युवा सदस्यों को सम्मानित करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति की तरफ से ऋ षि अग्रवाल ने नगरपालिका अध्यक्ष कमल गर्ग और नगर के युवाओं की प्रशंसा करते हुए उनका स्वागत किया।
खरसिया को बनाना है स्वच्छ सुंदर और विकसित शहर : कमल गर्ग
शरद पूर्णिमा महोत्सव आयोजन समिति द्वारा किए गए स्वागत और सम्मान से अभिभूत नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग ने अपने विगत 3 माह के कार्यकाल और आने वाले समय में किए जाने वाले विकास कार्यों की संपूर्ण रूपरेखा रखते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि एकात्म मानववाद और अंत्योदय के प्रणेता माननीय श्री दिनदयाल उपाध्याय जी से प्रेरणा लेते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाना भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है और मेरा राजनीति में आने का मूल उद्देश्य भी आम जनता, दीन दुखियों, गरीबों की सेवा करना उद्देश्य है। मानव जीवन 84 लाख योनियों के बाद प्राप्त होता है। हमारा जीवन धन्य है कि हमें मनुष्य जीवन प्राप्त हुआ और हमें खरसिया नगर की देवतुल्य जनता के आशीर्वाद से जन सेवा करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ। खरसिया नगर को स्वच्छ सुंदर और विकसित शहर बनाना नगर सरकार का लक्ष्य है और इसे मूर्त रूप देने के लिए अध्यक्ष उपाध्यक्ष सभी पार्षदों की टीम नगरपालिका के अधिकारियों कर्मचारी दिन रात पूर्ण लगन के साथ लगे हुए हैं। जिसमें खरसिया क्षेत्र की सभी सामाजिक संस्थाओं और आम जनता का सहयोग लिया जा रहा है। नगर की आम जनता से भी खरसिया शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए सहयोग की अपेक्षा है। इस अवसर पर उपस्थित नगर के सभी गणमान्य नागरिकों का भी स्मृति चिन्ह देकर स्वागत, अभिनन्दन एवं सम्मान किया गया। अंत में सभी के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक, समाजसेवी, गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे।
शरद पूर्णिमा महोत्सव : कमल गर्ग और समाज में विशिष्ट योगदान देने वालों का किया सम्मान
सियाराम सखा मंडल, हेल्पिंग हैंड्स क्लब, हनुमान सेवा समिति, के युवाओं का हुआ सम्मान



