खरसिया। खरसिया रेलवे क्रॉसिंग पर नगर वासियों को इस भीषण आग उगलती गर्मी में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है हालांकि नगर पालिका द्वारा दोनों और सैड बनाकर फौरी राहत प्रदान की गई है जिससे काफी हद तक बचाव हो रहा है परंतु लंबी लाइन लगने की वजह से आधे से ज्यादा लोगों को धूप में ही खड़े होना पड़ता है रेलवे क्रॉसिंग में बीच क्रॉसिंग पर ही मालगाडिय़ां खड़ी हो जाती है जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ जाती है बिलासपुर जॉन में रेलवे को साफ सबसे ज्यादा आमदनी प्रदान करने वाला खरसिया नगर रेलवे की सुविधाओं के नाम पर शून्य है खरसिया रेक पॉइंट पर प्रतिदिन कोयला सीमेंट चावल उर्वरक आयरन और आदि की रेक लगती है जिसे रेक पाईंट तक ले जाने के लिए कई बार ट्रेनों को आगे पीछे किया जाता है इससे भी घंटो तक रेलवे क्रॉसिंग बंद हो जाती है जिसकी वजह से दोनों तरफ गाडिय़ों की लंबी-लंबी कतार लग जाती है रेलवे क्रासिंग पर यातायात के इस बढ़ते दबाव से प्रतिदिन घंटों जाम लग रहा है और लोग रेल क्रास करने के लिए इस जाम को मजबूरन झेल रहे हैं। खरसिया नगर के आसपास पिछले एक वर्षों में बडी संख्या में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना हुई है, जिससे बडी संख्या में आवागमन करने वाले वाहनों की संख्या में इजाफा हुआ। बड़ी संख्या में बाहर से लोग भी इन औद्योगिक इकाइयों में नौकरी के लिए रहे है और नगर की जनसंख्या में भी समय के साथ भारी इजाफा हो गया है। इसके कारण खरसिया नगर में स्थित रेलवे क्रासिंग पर यातायात का दबाव इतना बढ गया है कि दिन में कई-कई बार यहां घंटों के लिए जाम लग जाता है। रेलवे क्रासिंग पर कई बार इतनी भीड़ हो जाती है कि रेल गाडिय़ों को मजबूरन रेल कर्मचारियों द्वारा रोकवाना पड़ता है, तब जाकर यात्रियों को हटाकर रेलवे क्रासिंग बंद किया जाता है और फिर रेल गाड़ी रवाना होती है। यातायात की इस समस्या के निपटने के लिए समय समय पर खरसिया के लोग आरओबी एवं यूआरबी की मांग रेलवे प्रशासन से करते रहे हैं, लेकिन अब तक इस पर सक्रिय पहल प्रशासन की तरफ से नहीं हुई है।