पखांजुर। शुक्रवार को हाई स्कूल पखांजूर इंडोर हाल में खण्ड शिक्षा अधिकारी देवकुमार शील के अध्यक्षता में राष्ट्रीय विज्ञान संगोष्ठी कार्यक्रम संचालित किया गया,जिसका मुख्य विषय है ‘क्वांटम युग का आगाज संभावनाएं और चुनौतियां’ इसके द्वारा बच्चों में वैज्ञानिक खोज एवं विशेषनात्मक प्रवृत्ति जागृत करने उभरते वैज्ञानिकों को विचारों के आदान-प्रदान हेतु, मंच उपलब्ध कराने, विद्यार्थियों में राष्ट्रीय एकता की भावना विकसित करने हेतु प्रति स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए राष्ट्रीय विज्ञान सेमिनार का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मुख्य रूप से आठवी से दसवीं तक के छात्र छात्राओं के लिए आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम को,अमिताभ सरकार सहायक खंड शिक्षा अधिकारी, विप्लव बनर्जी का ख.स्रोत सम. विकासखंड कोयलीबेड़ा, प्रणव कीर्तनीय व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल पी.व्ही. 32 नवीन कुण्डू संकुल समन्वयक संकुल भिंगार,अरुण रावटे संकुल समन्वयक संकुल पखांजूर, एम नागराजू व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माटोली?,लीना सुधाकर व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पखांजूर,मनीषा सिदार व्याख्याता सेजेस हरनगढ़,शुभाषीश नाग शिक्षक माध्यमिक शाला कलारकुटनी,संघमित्र नाथ विज्ञान सहायक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ऐसेबेड़ा,सुप्रिया साहू शिक्षण संलग्न माध्यमिक शाला पखांजूर,महादेव कुंजाम भृत्य खंड शिक्षा कार्यालय कोलीबेड़ा,दीनानाथ भृत्य खंड शिक्षा कार्यालय कोलीबेड़ा, गिरवर पटेल भृत्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक,इनके द्वारा इस संपूर्ण कार्यक्रम को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न किया गया।