बिलासपुर। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ‘स्वच्छता ही सेवा’ 2025 अभियान को ‘स्वच्छोत्सव’ के रूप में मनाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल द्वारा मंडल के सभी स्टेशनों, रेलवे परिसरों, कार्यालयों, कार्यस्थलों, कालोनियों एवं ट्रेनों में प्रतिदिन निर्धारित थीम के अनुसार स्वच्छता एवं जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज बिलासपुर मंडल ने ‘स्वच्छ भारत सांस्कृतिक महोत्सव’ एवं स्वच्छ भारत मिशन पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। यह कार्यक्रम मंडल के रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 01 में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारी,कर्मचारी एवं छात्र शामिल हुए।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश देते हुये विविध सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। गीत-संगीत, तबला, हारमोनियम एवं पीआनो वादन जैसी आकर्षक प्रस्तुतियो को रचनात्मक और प्रेरणादायी रूप से प्रस्तुत किया गया। बच्चों एवं रेलवे की सांस्कृतिक टीम ने स्वच्छता विषय पर प्रभावशाली प्रस्तुतियां दीं। ‘स्वच्छ भारत अभियान’ का समर्थन करते हुए दैनिक जीवन में साफ-सफाई बनाए रखने की प्रेरणा दी गई। इन प्रस्तुतियों ने मौजूद सभी लोगों को न केवल भावनात्मक रूप से जोड़ा, बल्कि उन्हें स्वच्छता को अपनी आदत बनाने के लिए भी प्रेरित किया।
इसके साथ ही विद्यालय के बच्चों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभागियों ने न केवल स्वच्छता के महत्व को समझा बल्कि इसे कार्यस्थलों और व्यक्तिगत जीवन में लागू करने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर सहायक कार्मिक अधिकारी श्री रंजन कुमार ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया। आज आयोजित इस स्वच्छ भारत सांस्कृतिक महोत्सव ने यह संदेश दिया कि स्वच्छता से ही स्वास्थ्य और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होता है। इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से स्वच्छता की आदत को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास लगातार जारी रहेगा।
स्वच्छता ही सेवा पहल के अंतर्गत ‘स्वच्छ भारत सांस्कृंतिक महोत्सव’ का आयोजन
