रायगढ़। जिले में फिर से एक भालू ने ग्रामीण पर हमला कर दिया। ग्रामीण अपने साथी के साथ पैदल जंगल के किनारे से मंदिर जा रहा था, तभी अचानक भालू ने उसके पीठ और छाती पर जोरदार पंजा मारा। इस घटना में ग्रामीण घायल हो गया। यह घटना रायगढ़ वन क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार, जामगांव सर्किल के देवबहाल का रहने वाला सुखराम राठिया (65) शुक्रवार दोपहर लगभग 2 बजे अपने साथी के साथ पैदल अड़बहाल और झारगुड़ा के बीच स्थित बंजारी मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए जा रहा था। जब वह कक्ष क्रमांक 952 पीएफ के जंगल के किनारे रास्ते के पास पहुंचे थे, तभी अचानक भालू ने उस पर हमला कर दिया। भालू ने पहले उसकी छाती और फिर पीठ पर पंजा मारा। यह देखकर उसका साथी चिल्लाने लगा, जिससे भालू उसे वहीं छोडक़र जंगल की ओर भाग गया। घटना की जानकारी तुरंत परिसर रक्षक को दी गई। परिसर रक्षक तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां उसका उपचार किया गया।
3 दिन में 2 बार भालू का हमला
जामगांव सर्किल में दूसरी बार भालू के हमले से एक ग्रामीण घायल हो गया है। इससे पहले बुधवार को बलभद्रपुर में भालू ने खेत में काम कर रहे एक ग्रामीण पर हमला किया था। घटना के बाद वन विभाग ने आसपास के गांवों में मुनादी कराई है और लोगों को अकेले जंगल न जाने की चेतावनी दी गई है, ताकि किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।
भालू ने ग्रामीण पर किया हमला, छाती और पीठ पर मारा पंजा, मंदिर जाते समय हुई घटना, 3 दिनों में दूसरी घटना
