रायगढ़. एक बुजुर्ग ने अज्ञात कारण से जहर सेवन कर लिया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतरारोड थाना क्षेत्र के ग्राम तारापुर निवासी अमरदास महंत पिता चंद्रिका महंत (51 वर्ष) गुरुवार रात को परिजनों के साथ खाना खाया लेकिन कुछ देर बाद उसकी अचानक तबीयत बिगडऩे लगी, जिससे परिजन उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां जांच उपरांत पता चला कि उक्त वृद्ध जहर सेवन किया है, इससे उपचार के दौरान रात करीब एक बजे उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को घटना की सूचना पर कोतरारोड पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं अब पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मर्ग जांच उपरांत ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
कीटनाशक के सेवन से बुजुर्ग की मौत
