रायगढ़। लैलूंगा से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जानकारी अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम रुडूकेला अटल चौक मोड़ के पास स्कॉर्पियो उडऩदस्ता दल छत्तीसगढ़ शासन की गाड़ी ष्टत्र 13 ्र0440 ने दीवाल को ठोंकर मार दिया है। ग्रामीणों व प्रत्यक्ष दर्शियों के बताए अनुसार छत्तीसगढ़ शासन की उडऩदस्ता लिखे हुए गाड़ी क्रमांक ष्टत्र 13 ्र0440 का ड्राइवर नशे में होने के कारण घटना का होना बताया जा रहा है ड्राइवर के नशे में गाड़ी चलने से बड़ी वारदात होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता था । घटना स्थल पर खड़े राहगीर बाल बाल बचे है। गाड़ी में सिर्फ ड्राइवर गाड़ी चला रहा था घटना के बाद ड्राइवर जैसे तैसे लोगो से बचने के लिए मौके से भाग निकला । अब आगे देखना होगा कि इस प्रकार की लापरवाही पर प्रशासन और चुनाव आयोग क्या कार्यवाही करती है। पूरे मामले में सवाल उठना लाजिमी है कि ड्राइवर द्वारा गाड़ी को दीवार में ठोंकने के उस गाड़ी में ड्यूटी में तैनात अधिकारियों कर्मचारियों की गैर मौजूदगी चुनाव कार्य मे कितने गंभीर है ये दर्शाता है । खबर लिखे जाने तक उक्त घटना कारित स्कार्पियो को 3 ब्यक्तियो द्वारा लैलूंगा विश्राम गृह ले आने की जानकारी मिल रही है