रायगढ़। धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के रैरूमा खुर्द चौकी अंतर्गत मायकल मिंज की रहस्यमयी मौत ने पूरे गांव को दहला दिया है। ग्रामीणों के अनुसार लगभग तीन साल पुराने प्रेम संबंधों से जुड़े विवाद के बीच यह घटना घटित हुई, जिसने संदेह और आक्रोश दोनों को जन्म दिया है। गांववालों ने बताया कि मायकल मिंज का शव गांव के खेत में तेंदू पेड़ से रस्सी के सहारे घुटनों के बल झुका हुआ मिला।
परिजनों का गंभीर आरोप है कि शव को उतारने और एफआईआर की प्रति उपलब्ध कराने में पुलिस ने लापरवाही बरती। वहीं जांच के दौरान युवक की पीठ पर गहरे चोट के निशान पाए जाने की भी बात सामने आई है। इसी आक्रोश के चलते आज रैरूमा खुर्द के ग्रामीण न्याय की मांग को लेकर सडक़ पर उतर आए और चक्काजाम कर दिया। इस दौरान भीड़ ने ‘रैरूमा चौकी हाय-हाय’ के नारे लगाते हुए पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई की मांग तेज कर दी। फिलहाल धरमजयगढ़ थाना और रैरूमा चौकी पुलिस मौके पर मौजूद रहकर और हालात को काबू में करने के लिए ग्रामीणों को समझाइश दी जा रही थी,पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारी,मौके पर पहुंच कर मामले पर उचित जांच कार्यवाही का आश्वासन देते नजर आए।
मायकल मिंज की रहस्यमयी मौत पर गांव में आक्रोश, चक्काजाम
पुलिस प्रशासन और रैरूमा चौकी के खिलाफ लगे जमकर नारे
