रायगढ़। जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार को कुछ युवकों ने मिलकर एक युवक पर धारदार हथियार से प्राणघातक हमला कर गला रेतकर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुटूकछार निवासी एक युवक का धारदार हथियार से गला रेतने के मामले में धरमजयगढ़ पुलिस ने 3 आरोपियों को 24 घंटे के भीतर पकडऩे में सफलता हासिल की है वहीं घटना में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद कर लिया है। वहीं उक्त तीनों आरोपियों पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 323,506,294,307 व 34 के तहत कार्यवाही की है। धरमजयगढ़ के प्रशिक्षु डीएसपी अमन लखीसरानी ने बताया की सोमवार की शाम लगभग सात बजे पुलिस को सिविल अस्पताल के माध्यम से सूचना मिली थी की समीर टोप्पो नामक युवक पर धारदार हथियार से हमला हुआ है जो पुटु कछार का निवासी है और बुरी तरह घायल है। इस संबंध में उन्होंने यह भी बताया कि जमीन संबंधी मामले को आरोपी रूपलाल किंडो,तेजकुमार किंडो और रामकुमार राठिया तीनो निवासी पुटूकछार ने इस घटना को अंजाम दिया था जिनके ऊपर संबंधित धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।