रायगढ़. रोजी-मजदूरी के लिए ओडिशा गए ग्रामीण को अज्ञात पिकअप चालक ने ठोकर मार कर घायल कर दिया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई, घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध मेंं मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम बहमा निवासी धनेश्वर नाग पिता मिरी नाग (51 वर्ष) विगत 20 दिन पहले अपने रिश्तेदारों के साथ रोजी-मजदूरी करने के लिए ओडिशा गया था, इस दौरान विगत तीन फरवरी को सुबह काम में गया था, जहां से काम खत्म होने के बाद शाम करीब 6 बजे अपने कमरे पर जा रहा था, इस दौरान अभी ओडिशा के ग्राम कालापानी के पास पहुंचा था कि एक पिकअप चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे पीछे से ठोकर मारकर घायल कर दिया, साथ ही घटना को देखते हुए चालक ने वाहन के साफ फरार हो गया। इस दौरान आसपास के लोगों ने देखा तो तत्काल ऐंबुलेंस को फोन कर बुलाया और उसे उपचार के लिए बरगढ़ अस्पताल भेजा, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बुरर्ला रेफर कर दिया, ऐसे में उसके साथियों ने घटना की सूचना उसके परिजनों को दिया, जिससे परिजन पहुंचे तो बुरर्ला में उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पांच फरवरी को उसे रायगढ़ रेफर करा लिया, और अपेक्श अस्पताल में भर्ती कर इलाज करा रहे थे। इस दौरान 6 फरवरी की शाम को उसकी अचानक तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। ऐसे में शुक्रवार को अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर जूटमिल पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि अब मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजा जाएगा, जहां अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।
पिकअप की ठोकर से घायल ग्रामीण ने दम तोड़ा
ओडिशा के कालापानी में हुआ था हादसा
