बिलासपुर। आज दिनांक 23 सितम्बर 2025 को जिला मुख्यालय बिलासपुर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के तत्वाधान में अपर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में हिमालया वुड बैज एचडब्लूबी पुरस्कार वितरण समारोह गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर श्री योगेश कुमार देवांगन, जिला मुख्य आयुक्त एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक के कर-कमलों द्वारा बिलासपुर जिला मुख्यालय के चयनित लीडर्स को एचडब्लूबी पुरस्कार प्रदान किया गया। यह गतिविधि श्री अनुराग कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं जिला आयुक्त (स्काउट), दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, बिलासपुर तथा श्रीमती नेहा सिंह, जिला आयुक्त (गाइड), दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, बिलासपुर के मार्गदर्शन में एवं जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) श्री दिलीप कुमार स्वाईं तथा जिला संगठन आयुक्त (गाइड) श्रीमती सुजाता सिंह के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। हिमालया वुड बैज, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स में प्रशिक्षण का सर्वोच्च प्रतीक है। यह केवल एक प्रमाण पत्र नहीं, बल्कि नेतृत्व क्षमता, अनुशासन, सेवा-भावना और स्काउटिंग-गाइडिंग की गहरी समझ का प्रतीक है। एचडब्लूबी धारक प्रशिक्षक संगठन की प्रशिक्षण गुणवत्ता को नई ऊँचाई तक ले जाने और भावी पीढ़ी को दिशा देने में सक्षम होते हैं। अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री देवांगन ने पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं की सराहना करते हुये कहा – यह उपलब्धि प्राप्त करने वाले सभी लीडर्स ने कठिन प्रशिक्षण, निष्ठा और समर्पण के साथ यह गौरव अर्जित किया है। उनकी यह सफलता संगठन की मजबूती और स्काउट-गाइड आंदोलन के उज्ज्वल भविष्य की ओर संकेत करती है। जिला आयुक्त (स्काउट) अनुराग कुमार सिंह ने बताया – हिमालया वुड बैज प्राप्त करना केवल सम्मान ही नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी भी है। प्रशिक्षक स्काउटिंग और गाइडिंग की मूल भावना को और अधिक प्रभावी ढंग से समाज तक पहुँचाने की दिशा में बेहतर कार्य करेंगे।