बिलासपुर। संरक्षित रेल परिचालन रेलवे प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। संरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित करने हेतु नियमित रूप से संरक्षा से संबन्धित विभिन्न जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं। इसके साथ ही मंडल क्षेत्राधिकार के अंतर्गत ड्यूटी के दौरान सजगता एवं सतर्कता के साथ उत्कृष्ट संरक्षित कार्य का निर्वहन करते हुये बेहतर संरक्षा सुनिश्चित करने में सराहनीय योगदान देने वाले संरक्षा प्रहरियों को प्रोत्साहित करने हेतु संरक्षा पुरस्कार भी प्रदान किया जा रहा है।
इसी कड़ी में विगत दिनों लोको पायलट बिलासपुर श्री बी. एस.बिरुवा एवं सहायक लोको पायलट श्री विकास कुशवाहा ने उत्कल एक्सप्रेस में कार्य के दौरान तथा लोको पायलट बिलासपुर श्री एम. के.चौरसिया ने मेमू लोकल में कार्य के दौरान सतर्क रहते हुये संरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सराहनीय कार्य किया। लोको पायलट बिलासपुर श्री जे. एस. सेंगर एवं सहायक लोको पायलट श्री रोमित वर्मा द्वारा कार्य के दौरान बगल वाली लाईन से जा रही मालगाड़ी के एक वैगन में हॉट एक्सल देखकर सतर्कता दिखाते हुये तत्काल इसकी सूचना सर्वसंबन्धितों को देकर गाड़ी की संरक्षा सुनिश्चित की गई। इस प्रकार इन सभी संरक्षा प्रहरियों की सजगता व सतर्कता भरे कार्य से गाडिय़ों की संरक्षित परिचालन सुनिश्चित हुई। इनके इस त्वरित संरक्षित कार्य के लिए इन्हें प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार के लिए वरि.मंडल संरक्षा अधिकारी श्री साकेत रंजन द्वारा अनुशंसा की गई। दिनाँक 14 मई 2025 को मंडल रेल प्रबंधक सभाकक्ष में आयोजित संरक्षा बैठक के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री राजमल खोईवाल द्वारा इन सभी संरक्षा प्रहरियों को संरक्षा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा इनकी सजगता व सतर्कता भरे संरक्षित कार्य की प्रशंसा की गई तथा इसी उत्साह के साथ भविष्य में भी कार्य करते रहने की शुभकामनायें दी गई। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री योगेश कुमार देवांगन सहित सभी शाखाधिकारी उपस्थित थे।
संरक्षा के 5 सजग प्रहरियों को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा संरक्षा पुरस्कार से किया गया सम्मानित



