बिलासपुर। आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी (पीसीपीओ) श्री आदित्य कुमार द्वारा बिलासपुर मंडल के कार्मिक विभाग सभागार में एक संक्षिप्त बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कार्मिक शाखा के सभी अधिकारी एवं विभिन्न अनुभागों के पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। बैठक के दौरान पीसीपीओ महोदय ने मंडल के पर्यवेक्षकों से कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाने हेतु सुझाव आमंत्रित किए तथा रेल कर्मचारियों के हितों से संबंधित अपने विचार साझा किए। उन्होंने विशेष रूप से दूरस्थ कार्यक्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं एवं शिकायतों के त्वरित और समुचित निवारण के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ अंशुमान मिश्रा, मंडल कार्मिक अधिकारी रुहीना तुफैल खान, सहायक कार्मिक अधिकारी प्रकाश ए., सहायक कार्मिक अधिकारी श्री रंजन कुमार रूखैयार सहित सभी अनुभागों के पर्यवेक्षक मौजूद रहे।