रायगढ़। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस से प्रारंभ सेवा पखवाड़ा को लेकर सुपा मंडल में आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्ता भाजपा के वरिष्ठ नेता लोचन प्रसाद पटेल ( कार्यक्रम प्रभारी)एवं प्रदीप पटेल (मण्डल अध्यक्ष सुपा) ने सेवा पखवाड़ा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा माननीय मोदी जी के जन्मदिन से प्रारंभ इस सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक सेवा कार्य पहुंचाना है। कार्यक्रम प्रभारी लोचन पटेल ने कहा प्रधानमंत्री मोदी जी ने सदैव राजनीति के जरिए सेवा की है। सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान में खड़े लोगों तक सेवा कार्यों को पहुंचाना और आमजन को भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोडऩा है। लोचन प्रसाद पटेल ने कार्यक्रम के स्वरूप की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया सेवा पखवाड़ा का कार्यक्रम 17 सितम्बर से प्रारम्भ होकर 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस बीच पार्टी द्वारा तय 14 सेवा कार्यक्रम के तहत बूथ स्तर पर अंतिम व्यक्ति तक कार्यकताओं को पहुंचना है। लोचन प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा स्वछता अभियान, स्वास्थ शिविर, वृक्षरोहण, रक्तदान शिविर, सहित कुछ जनजागरण आयोजन 14 सेवा कार्यों मे शामिल है। आयोजन के दौरान जनपद उपाध्यक्ष खीरमती चौहान, यादव साव, महामंत्री द्वय कमलधर नायक,गौतम गुप्ता कार्यक्रम प्रभारी कुंजराम प्रधान, भुवनेश्वरी पटेल वेदप्रकाश साव (सरपंच बुनगा) गौरीशंकर पटेल, गुलाल सिदार, विनोद गोयल, डोलनारायण गुप्ता, हरिशंकर भोय,भागवत पटेल,डिलेश्वर पटेल,दयानन्द चौहान, गुलाब लहरे, राजकुमार पटेल, हंशु अग्रवाल,शोसल मिडिया प्रभारी मनीराम सिदार, मिडिया प्रभारी रोशन होता, गिरीश नायक, रामेश्वर पटेल, उमाचरण यादव, शिवप्रसाद पटेल,मनोहर गढ़तीय,उत्तम प्रसाद साव, खेमराज श्रीवास,समय लाल महंत, बृजलाल यादव, रामवती चौहान, पूर्व भाजयुमो जिला कार्यसमिति सदस्य गुरदास महंत एवं पत्रकार सुरेंद्र बघेल की मौजूदगी रही।



