खरसिया। धार्मिक नगरी खरसिया की धन्य धरा पर गंज बाज़ार स्थित सिद्ध श्री हनुमान मंदिर में 133 वर्षों से लगातार श्रीराम सप्ताह का आयोजन श्रीराम की भक्ति और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। संपूर्ण खरसिया क्षेत्र श्रीराम की भक्ति रस में सराबोर है। प्रतिदिन प्रात: प्रभात फेरी निकाली जा रही है। सुंदरकांड और हनुमान चालीसा के पाठ के साथ चौबीस घंटे अनवरत सीता सीता राम राम राधे राधे श्याम श्याम का जप करते हुए हनुमान मंदिर में फेरी लगाई जा रही है बच्चों द्वारा बाल हनुमान का रूप धारण कर भक्ति की छठा बिखेरी जा रही है। आस पास के क्षेत्रों से आई हुई भजन मंडलियों और संगीतमय राम कथा की प्रस्तुति देने वालों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जा रही है। श्री हनुमान सेवा समिति और सिया राम सखा मंडल के सहयोग से श्रीराम सप्ताह में क्षेत्र के सभी बुजुर्ग युवक युवती महिलाएं बच्चे श्रीराम नाम की रज धारा में डूबकर अपना जीवन सफल कर रहे है। पालिकाध्यक्ष कमलगर्ग और छाया विधायक महेश साहू ने राम सप्ताह में पहुँचकर भगवान श्रीराम और हनुमान जी की पूजा अर्चना करते हुए क्षेत्र सुख समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना करी।