रायगढ़। विगत दिनों एक युवक प्रेमिका से मिलने के लिए घर से निकला था, इस दौरान लापता हो गया और सप्ताहभर बाद उसकी लाश फांसी पर लटकती मिली। इससे अब परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए एसपी को ज्ञापन सांैप कर मामले की जांच की मांग की है। उक्त मामला लैलंूगा थाना क्षेत्र की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम बांसडांड निवासी मृतक युवक की मां ललिता बेहरा ने अपने परिजनों के साथ मंगलवार को एसपी आफिस पहुंची थी, जहां उसने ज्ञापन सौंपते हुए बताई कि उसका बेटा अमित बेहारा का पिछले दो साल से लैलंूगा की एक युवती से प्रेम संबंध चल रहा था, इस दौरान उक्त युवती प्रेग्नेंट हो गई। जिसके चलते उसने हमेशा अमित को मिलने के लिए अपने पास बुलाती रहती थी। ऐसे में विगत 17 नवंबर को भी उक्त युवती ने उसे फोन कर बुलाई, जिससे अमित दोपहर करीब ढाई बजे उससे मिलने के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। इससे काफी खोजबीन के बाद जब पता नहीं चला तो उसकी मां ललिता ने लैलूंगा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिससे 24 नवंबर को अमित की लाश फांसी पर लटकी हुई मिली। इससे पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया, लेकिन उक्त मामले की जांच अभी तक नहीं हो पाई, जिससे उसने एसपी से मांग की है कि उक्त मामले की जांच कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
आत्महत्या का रूप देने की आशंका
वहीं मृतक की मां ललिता और उसके परिजनों ने आशंका है कि युवती और उसके घर वालों ने कई दिनों तक अमित को प्रताडि़त किया और बाद में उसे जहर देकर मारने के बाद उसे फांसी पर लटका कर आत्महत्या का रूप दे दिया। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि अमित को पेंड़ पर चढऩे नहीं आता था, इसके बाद भी उसकी लाश फेंड की ऊंचाई से लटका हुआ था, साथ ही उसके शव के पास दो सीसी कीटनाशक की पड़ी हुई थी। ऐसे में अगर वह खुदकुशी भी करता तो या फांसी लगाता या जहर का सेवन करता, लेकिन एक साथ दो बाते सामने पर हत्या कर लाश लटकाने की आशंका है। ऐसे में एसपी से गुहार लगाई है कि उक्त मामले की उचित जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
प्रेमिका से मिलने गए युवक की फांसी पर लटकते मिली लाश
परिजनों ने जताया हत्या की आशंका, एसपी से जांच की मांग



