खरसिया। पिछले एक सप्ताह से विद्युत मंडल की अंधेरगर्दी के कारण खरसिया के मुहल्ले हमालपारा क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता परेशान हैं। दिन में कई कई बार विद्युत सप्लाई के फेस उल्टे सीधे जोड़े जा रहे हैं जिसके कारण पावर उपभोक्ता मोटर के उल्टे चलने से परेशान हैं। वहीं सबमर्सिबल पंप वालों का भी यही हाल है। बिजली विभाग के अधिकारी कुंभकर्णी निंद्रा में लीन हैं और किसी भी उपभोक्ता का फोन उठाना अधिकारी कर्मचारी जरूरी नहीं समझते। खरसिया में विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों की मनमानी चरम पर है।हमालपारा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विद्युत पावर उपभोक्ता पिछले एक हफ्ते से मोटर के उल्टा सीधा चलने से परेशान हैं। हालत यह है कि उद्योग चलाने के लिए दिन में दो-दो तीन-तीन दिन बार फेस बदली करना पड़ रहा है क्योंकि विद्युत मोटर कभी उलटी तो कभी सीधी चल रही हैं। जैसे ही उद्योगों में काम शुरू होता है तो पता चलता है कि मोटर तो उल्टी चल रही है।तब मैकेनिक बुलाकर सप्लाई को सीधा करवाना पड़ रहा है। इतने से ही उपभोक्ताओं की परेशानी खत्म नही हो रही है। एक बार लाइट बंद होने के बाद जब लाइट आ रही है तो फिर सप्लाई पलट जा रही है और उसे फिर सीधा करवाने मैकेनिक बुलाना पड रहा है।इस बाबत विद्युत वितरण केंद्र में फोन किए जाने पर कोई भी समाधान नहीं हो रहा है ना ही इस और बड़े अधिकारी ध्यान दे रहे हैं जिसके कारण हालत यह है कि दिन में दो दो तीन तीन बार मैकेनिक बुलाकर विद्युत सप्लाई को सीधा करवाना पड़ रहा है। इसी तरह इस क्षेत्र के पानी पंपों के भी उल्टे चलने के कारण पानी नहीं आता तब मैकेनिक बुलाकर सप्लाई को सीधा किया जा रहा है। आलम यह है कि दिन में दो-दो तीन-तीन बार विद्युत सप्लाई को सीधा करवाने के लिए मिस्त्री बुलाने पड़ रहे हैं। कार्य का आधा दिन विद्युत उपभोक्ता विद्युत सप्लाई की परेशानी से जूझ रहे हैं।जब उपभोक्ता इस बारे में विद्युत वितरण केंद्र में जाकर अपनी व्यथा सुनाते हैं तो कर्मचारी उन्हें कोई भी संतोष पूर्वक जवाब नहीं दे रहे हैं जिसके कारण हमालपारा क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता परेशान हैं।



