खरसिया। नगर के हृदय स्थल गंजबाजार में सिद्ध हनुमान मंदिर की स्थापना 133 वर्ष पूर्व की गई थी। साथ ही भक्तों ने हनुमान जी को रिझाने के लिए राम नाम गुणगान का सप्ताह भी प्रारंभ किया था। तब से अविरल चले आ रहे इस धार्मिक अनुष्ठान का रंग रूप थोड़ा बदला तो है, परंतु सतत चली आ रही यह परंपरा आज तक कायम है। शुक्रवार 12 सितंबर से प्रारंभ होकर श्रीराम नाम सप्ताह 19 सितंबर तक अविरल चलेगा, जिसमें चौबीसों घंटे गूंजती सीता-सीता राम-राम राधे-राधे श्याम-श्याम की पावन धुनी से समूचा खरसिया अंचल रोग शोक और संताप से मुक्त होकर पुन: 1 साल के लिए प्रफुल्लित रहेगा।
कीर्तन के रूप में प्रारंभ हुई इस परंपरा ने अब भव्य मेले का रूप ले लिया है। वहीं पिछले कुछ वर्षों से श्रीहनुमान सेवा समिति और सियाराम सखा मंडल के युवाओं के द्वारा इस पावन-कीर्तन को वर्ष प्रतिवर्ष अधिक और अधिक भव्यता प्रदान की जा रही है। सप्ताह भर तक अखंड श्रीराम नाम संकीर्तन में न सिर्फ खरसिया नगर वरन आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से भी भक्तों का आवागमन चौबीसों घंटे लगा रहता है। इस पावन संकीर्तन में बच्चे युवा और वृद्ध, सभी बढ़-चढक़र योगदान देते हैं। वहीं खास बात यह है कि सिद्ध हनुमान मंदिर के प्रथम पुजारी पंडित हरनारायण शर्मा का परिवार ही परंपरागत रूप से हनुमान जी की पूजा करता आ रहा है। वर्तमान में हरनारायण महाराज के पौत्र बिट्टू शर्मा द्वारा हर घर की आस्था के केंद्र सिद्ध बजरंगबली के इस मंदिर को सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है।
राम नाम की धुन से गूंजेगा खरसिया अंचल
सिद्ध हनुमान मंदिर में आज से श्रीराम सप्ताह, सियाराम सखा मंडल का न्योता- हर घर से सम्मलित हों भक्त
