खरसिया। खरसिया चौकी क्षेत्र में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं। उन्हें कानून का किसी भी प्रकार का भय नहीं रह गया है। नगर में लगातार चोरी उठाई गिरी की वारदातें हो रही हैं। विगत दिनों खरसिया चौकी क्षेत्र के दो पुरानी मोटरसाइकिल विक्रेताओं के यहाँ से पाँच से सात मोटरसाइकिलों की चोरी कर ली गई और लगातार रात्रि में सडक़ पर खड़े वाहनों की निर्भीक चोरी का सिलसिला जारी है। निर्माणाधीन मकानों बोरपंप के वायर सहित अन्य छोटी मोटी चोरियां और वाहनों की बैटरी चोरी सहित खरसिया चौकी क्षेत्र में अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आज भी खरसिया में दिनदहाड़े चोरी की एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसने पुलिस और आम जनता दोनों के होश उड़ा दिए हैं। बैंक से मोटी रकम निकालकर चलने वालों की सुरक्षा पर भी बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। अंजोरीपाली की रहने वाली 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला नोनीबाई दीवान के साथ हुई यह घटना किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगती, लेकिन इसकी हकीकत बेहद कड़वी है। दरअसल, नोनीबाई अपने बेटे कौशल प्रसाद दीवान के साथ मंगलवार सुबह करीब 10.30 बजे स्टेट बैंक खरसिया गई थीं। घर की जरूरतों के लिए उन्होंने अपने दिवंगत पति की पेंशन के जमा पैसों में से 2 लाख रुपये निकाले। बैंक से नकदी लेने के बाद बेटे ने पूरी सावधानी बरतते हुए रुपयों को अपनी स्कूटी (सीजी-13 यूडी 4077) की डिक्की में रखा और उसे अच्छी तरह लॉक कर दिया। मां-बेटे को जरा भी अंदाजा नहीं था कि बैंक के बाहर से ही कुछ शातिर निगाहें उनका पीछा कर रही हैं। बैंक से घर लौटते वक्त रायगढ़ चौक के पास वे एक किराना दुकान पर सामान लेने रुके। जैसे ही दोनों का ध्यान सामान खरीदने में लगा, घात लगाए बैठे चोरों को अपना मौका मिल गया। महज कुछ ही सेकंड के भीतर एक अज्ञात युवक फुर्ती से स्कूटी के पास पहुंचा, डिक्की का लॉक तोडक़र उसमें रखे 2 लाख रुपये पार कर दिए और पास ही मोटरसाइकिल पर इंतजार कर रहे अपने साथी के साथ रफूचक्कर हो गया। जब तक कौशल कुछ समझ पाता और ‘चोर-चोर’ चिल्लाते हुए उनके पीछे भागता, तब तक आरोपी तेज रफ्तार में आंखों से ओझल हो चुके थे। इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में हडक़ंप मच गया है। खरसिया चौकी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 303(2) और 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि इन शातिर लुटेरों तक पहुंचा जा सके, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर बैंक से मोटी रकम निकालकर चलने वालों की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
आज हुई उठाई गिरी के संबंध में चौकी प्रभारी अमित तिवारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध लोग दिख रहे है, उनकी फोटो आसपास जिलों में भेजी गई है, जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।
फिल्मी स्टाइल में स्कूटी की डिक्की से 2 लाख की उठाईगिरी



