रायगढ़। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चक्रधर समारोह 2025 के अवसर पर मोतीमहल प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय एवं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का बुधवार को शानदार माहौल में समापन हुआ।
अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता में 52 से 57 किलो ग्राम वजन में हरियाणा के साहिल प्रथम स्थान पर रहे। इसी तरह करन कुमार धिवर-द्वितीय एवं रितिक चन्द्रा तृतीय स्थान पर रहे। 57 से 62 किलो ग्राम वजन में अभिषेक सिंह यादव-प्रथम, धीरज भारद्वाज-द्वितीय एवं लक्की यादव-तृतीय स्थान पर रहे। 62 से 70 किलो ग्राम वजन में अनिल-प्रथम, ललित कौशल-द्वितीय एवं नातिन तृतीय स्थान पर रहे। 70 से 80 किलो ग्राम वजन में नवीन-प्रथम, रितिक राणा द्वितीय एवं रोहित प्रजापति तृतीय स्थान पर रहे। 80 किलो से ऊपर वाले पहलवान में प्रदीप-प्रथम, प्रवीण चहर-द्वितीय एवं रोहित तृतीय स्थान पर रहे।
राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के परिणाम
राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में 48 से 52 किलो ग्राम वजन में धमतरी के हितेश कुर्रे-प्रथम, रायपुर के विक्रम साहू-द्वितीय एवं रायगढ़ के अमन ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे। 52 से 56 किलो ग्राम वजन में धमतरी के कुणाल यादव-प्रथम, धमतरी के मेहुल कुमार-द्वितीय एवं रायगढ़ के रितिक चन्द्रा तृतीय स्थान पर रहे। 56 से 61 किलो ग्राम वजन में भिलाई के मनीष कुमार यादव-प्रथम, बिलासपुर के रूपेश कुमार धीवर-द्वितीय एवं धमतरी के श्री अश्वनी धु्रव-तृतीय स्थान पर रहे। 61 से 70 किलो ग्राम वजन में दुर्ग के लक्की यादव-प्रथम, बिलासपुर के वेदान्त कुमार कश्यप-द्वितीय एवं भिलाई के पवन कुमार तृतीय स्थान पर रहे। 70 किलो ग्राम वजन से ऊपर में विजेन्द्र पाल सिंह-प्रथम, सतपाल यादव-द्वितीय एवं मनीष तृतीय स्थान पर रहे।
अखिल भारतीय एवं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य समापन
फाइनल दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम, विजेताओं को किया गया सम्मानित



