रायगढ़। पूरे देश में मानव सेवा व दानवीरता से जन-जन के हृदय में रहने वाले रायगढ़ शहर के शिल्पी, दूरदर्शी व समता के भाव से परिपूर्ण व्यक्तित्व के धनी रहे महादानी सेठ किरोडीमल लुहारीवाला की 157 वीं जयंती के अवसर पर आज सेठ किरोडीमल धर्मादा ट्रस्ट रायगढ़ ने जूटमिल स्थित उनके समाधि स्थल में जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया। जहाँ शहरवासियों ने उनकी 157 वीं जयंती को यादगार ढंग से मनाया।
श्रद्धा – सुमन किए अर्पित- आज शहर के सेठ किरोडीमल धर्मादा ट्रस्ट ने रायगढ़ के शिल्पी, दानवीर सेठ किरोडीमल लुहारीवाला की जयंती 15 जनवरी को उनकी समाधि स्थल में कार्यक्रम सुबह 10 बजे से किया गया।जहाँ शहर के लोगों ने उनकी समाधि स्थल में श्रद्धा के दीप जलाकर श्रद्धा – सुमन अर्पित कर उनको और उनकी अर्द्धागिंनी स्व श्रीमती अशर्फी देवी को नमन किए। वहीं उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने उनकी दानवीरता और देश व रायगढ़ शहर के प्रति दिए गए बहुमूल्य योगदान को स्मरण करते हुए। उनके बताए पथ पर चलने का भी संकल्प लिया। ताकि भावी पीढ़ी को भी उनकी मानव सेवा और दानवीरता की प्रेरणा मिले। भजन कीर्तन का आयोजन- महादानी सेठ किरोडीमल जयंती की खुशी में समाधि स्थल में भजन – कीर्तन का आयोजन भी किया गया। जिसमें उमा चरण बेहरा एवं उनके टीम के कलाकारों ने सुमधुर भजन की प्रस्तुति दी जो अनवरत दो घंटे तक चलता रहा। वहीं उपस्थित सभी लोगों को जयंती की खुशी में प्रसाद का भी वितरण किया गया। इनका रहा योगदान- नगर शिल्पी सेठ किरोडीमल जयंती कार्यक्रम को सफल बनाने में शहर के गणमान्य नागरिक संतोष राय, श्रीकांत सोमावार, पूर्व सभापति सुरेश गोयल, अरुण गुप्ता, रमेश बंसल, राजेश भारद्वाज, महेश कंकरवाल, राजेश मोड़ा, रमेश मोड़ा, हरिओम मोड़ा, जितेश शर्मा, राजू गुप्ता, राजू बहिदार, समाजसेवी मुकेश मित्तल, प्रदीप गर्ग, नरेंद्र चौबे पत्रकार, श्रीमती एकता मोड़ा, सृष्टि मोड़ा, मंजरी अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल सहित अनेक सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
रायगढ़। पूरे देश में मानव सेवा व दानवीरता से जन-जन के हृदय में रहने वाले रायगढ़ शहर के शिल्पी, दूरदर्शी व समता के भाव से परिपूर्ण व्यक्तित्व के धनी रहे महादानी सेठ किरोडीमल लुहारीवाला की 157 वीं जयंती के अवसर पर आज सेठ किरोडीमल धर्मादा ट्रस्ट रायगढ़ ने जूटमिल स्थित उनके समाधि स्थल में जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया। जहाँ शहरवासियों ने उनकी 157 वीं जयंती को यादगार ढंग से मनाया।
श्रद्धा – सुमन किए अर्पित- आज शहर के सेठ किरोडीमल धर्मादा ट्रस्ट ने रायगढ़ के शिल्पी, दानवीर सेठ किरोडीमल लुहारीवाला की जयंती 15 जनवरी को उनकी समाधि स्थल में कार्यक्रम सुबह 10 बजे से किया गया।जहाँ शहर के लोगों ने उनकी समाधि स्थल में श्रद्धा के दीप जलाकर श्रद्धा – सुमन अर्पित कर उनको और उनकी अर्द्धागिंनी स्व श्रीमती अशर्फी देवी को नमन किए। वहीं उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने उनकी दानवीरता और देश व रायगढ़ शहर के प्रति दिए गए बहुमूल्य योगदान को स्मरण करते हुए। उनके बताए पथ पर चलने का भी संकल्प लिया। ताकि भावी पीढ़ी को भी उनकी मानव सेवा और दानवीरता की प्रेरणा मिले। भजन कीर्तन का आयोजन- महादानी सेठ किरोडीमल जयंती की खुशी में समाधि स्थल में भजन – कीर्तन का आयोजन भी किया गया। जिसमें उमा चरण बेहरा एवं उनके टीम के कलाकारों ने सुमधुर भजन की प्रस्तुति दी जो अनवरत दो घंटे तक चलता रहा। वहीं उपस्थित सभी लोगों को जयंती की खुशी में प्रसाद का भी वितरण किया गया। इनका रहा योगदान- नगर शिल्पी सेठ किरोडीमल जयंती कार्यक्रम को सफल बनाने में शहर के गणमान्य नागरिक संतोष राय, श्रीकांत सोमावार, पूर्व सभापति सुरेश गोयल, अरुण गुप्ता, रमेश बंसल, राजेश भारद्वाज, महेश कंकरवाल, राजेश मोड़ा, रमेश मोड़ा, हरिओम मोड़ा, जितेश शर्मा, राजू गुप्ता, राजू बहिदार, समाजसेवी मुकेश मित्तल, प्रदीप गर्ग, नरेंद्र चौबे पत्रकार, श्रीमती एकता मोड़ा, सृष्टि मोड़ा, मंजरी अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल सहित अनेक सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
धूमधाम से मनाई गई शिल्पी महादानी सेठ किरोडीमल की जयंती
समाधि स्थल में शहरवासियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर किए नमन



