रायगढ़। शहर में शनै-शनै सामने आ रहे धर्मांतरण के मामलों में आज एक प्रकरण और जुड़ गया जब विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के जागरूक सदस्यों को सूचना मिली कि 6 जोड़े पति-पत्नी दूसरे धर्म की ट्रेनिंग लेने के लिए रायगढ़ से नागपुर जाने वाले हैं। जैसे ही दोनों संगठनों के सदस्यों को यह जानकारी मिली तो सभी लोग रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां से 6 जोड़े पति-पत्नी ट्रेन से नागपुर जाने को तैयार बैठे थे।
रायगढ़ शहर के धांगरडिपा के रहने वाले 6 जोड़े पति पत्नी रायगढ़ से बिलासपुर और फिर वहां नागपुर के लिए जाने को रेलवे स्टेशन पहुंच चुके थे। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने सभी लोगों से स्टेशन में ही पूछताछ करते हुए उन्हें समझाने का प्रयास किया कि वे लोग जिस धर्मांतरण के रास्ते पर जाने निकले हैं वह सही नहीं है। रेलवे स्टेशन में जीआरपी पुलिस के साथ ही कोतवाली पुलिस को भी इस मामले की जानकारी दे दी गई थी।
दोनों संगठनों के सदस्यों ने सभी लोगों को समझाते हुए उन्हें जाने से अंतत: रोक ही दिया। रायगढ़ शहर में आए दिन धर्मांतरण के मामले सीधे तौर पर सामने आ रहे हैं। जिसमें ये मामला भी अब दर्शाता है कि शहर के लगभग वार्ड्स में धर्म के नाम पर कितना गहरा खेल खेला जा रहा है।
हिंदू संगठन से जुड़े युवकों ने धर्मातरण को रोका
6 जोड़ी पति-पत्नी को रेलवे स्टेशन में दी समझाईस
