रायगढ़। जीएसटी के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए ऐलान के अनुसार जीएसटी 2.0 बिग रिफॉर्म की पॉलिसी आने वाले दिनों में लागू कर दी जाएगी। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इस कदम के लिए प्रधान मंत्री मोदी जी एवं वित्त मंत्री सीता सीतारमण का आभार जताया है। वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीता रमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की सम्पन्न बैठक में लिए गए इस अहम निर्णय से देश की जनता को सीधा लाभ मिलेगा। जीएसटी काउंसिल ने इस निर्णय को लागू करने की दिशा में अपने कदम बढ़ा दिए। वर्तमान में जीएसटी की चार दरें है जिसके तहत विभिन्न वस्तुओं के क्रमश: 5 प्रतिशत,12 प्रतिशत,18 प्रतिशत एवं 28 प्रतिशत दरें लागू थी जिसे अब घटाकर केवल 5 प्रतिशत एवं 18 प्रतिशत कर दिया गया है। अब चार की जगह दो रेट स्लैब हो जायेंगे। मोदी सरकार के इस फैसले से सीधे दो सौ से भी अधिक सामान सीधे सस्ते होने जा रहे हैं इसमें आम आदमी की रोजमर्रा से जुड़ी चीजें सम्मिलित है। वित्त मंत्री ओपी ने कहा जीएसटी 2.0 रिफॉर्म भारत के आमजन के लिए, भारत की अर्थव्यवस्था के लिए और व्यापारी भाइयों के साथ ही सब के लिए अत्यंत लाभकारी है, इससे लोगों की बचत बढ़ेगी, इकोनॉमी को नई रफ्तार भी मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का इस निर्णय को लागू करने के लिए ओपी चौधरी द्वारा ज्ञापित किया गया है।