रायगढ़. एक ट्रेलर चालक के फिसलकर गिरने से गंभीर चोट लगने के कारण मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस विवचना शुरू कर दिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार झारखंड प्रांत के पलामू जिला अंतर्गत थाना हुसेनाबाद ग्राम हिरासिकनी निवासी रामचंद्र यादव पिता चुमन यादव (45 वर्ष) विगत कई साल से ट्रेलर चलाता था, ऐसे में कुछ दिनों से रायगढ़ के ट्रेलर क्रमांक सीजी-13 एडब्ल्यू 6890 को चला रहा था। जिससे शुक्रवार को सुबह शिव सक्ती प्लांट के पास ट्रेलर को खड़ाकर परिचालक को बोला कि वह फ्रेस होने जा रहा है। ऐसे में जब करीब आधे घंटे तक वापस नहीं आया तो परिचालक उसे देखने के लिए गया तो वह शौचालय के पास गिरा पड़ा था और उसके नाक से खून निकल रहा था, जिससे उसने तत्काल डायल 112 को सूचना दिया, लेकिन करीब घंटाभर तक गाड़ी नहीं पहुंची, जिससे वह छटपटाते रहा। ऐसे में जब घटना की जानकारी ट्रेलर मालिक को हुई तो उसने तत्काल मौके पर पहुंच कर अपनी कार से उसे मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। ऐसे में घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं परिजनों का कहना था कि अगर समय से डायल 112 वाहन पहुंच गया होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी।
अनियंत्रित होकर गिरे ट्रेलर चालक की मौत
