रायगढ़। जिला मुख्यालय में मरवाड़ी समाज द्वारा आयोजित अग्रसेन जयंती के अवसर पर स्थानीय आडिटोरियम में देर रात कुछ उत्पाती लोगों ने जमकर हंगामा करते हुए आडिटोरियम में तोडफ़ोड करते हुए लाखों का नुकसान पहुंचाया। आज सुबह इसकी जानकारी मिलने के बाद नगर निगम ने अग्रसेन आयोजन समिति के पदाधिकारियों को नोटिस जारी करते हुए लगभग 5 लाख का नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। साथ ही साथ जुर्माने की भी चेतावनी दी है।
05 अक्टूबर से रायगढ़ जिला मुख्यालय में अग्रसेन जयंती का कार्यक्रम धारा 144 लागू होनें के बावजूद देर रात तक शहर के अलग-अलग जगहों में चल रहा है। इसी क्रम में बीती रात शहर के पंजरी प्लांट में स्थित नगर निगम के ऑडिटोरियम में अग्रसेन जयंती का एक कार्यक्रम चल रहा था इस कार्यक्रम के दौरान कुछ उत्पाती युवकों के द्वारा यहां की कुर्सियों में जमकर तोडफ़ोड़ करते हुए 60 से 70 कुर्सियों में तोडफ़ोड़ की है जिससे नगर निगम को 4 लाख से भी अधिक का नुकसान हुआ है।
इस संबंध में आयोजन समिति ने भी तत्काल निगम आयुक्त से भेंट करके नुकसान की भरपाई करने का आश्वासन दिया है। साथ ही साथ उपद्रव करने वाले तत्वों के खिलाफ खुद कार्रवाई करने की बात कही है। एक जानकारी के अनुसार इस मामले को लेकर आज अग्रसेन भवन में फिर से जमकर आरोप प्रत्यारोप का दौर चला जिसमें महिलाओं से लेकर अग्रसेन सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्यों को समिति के कुछ पुराने सदस्यों ने ही छोटी सी बात पर लपेटे में ले लिया और काफी देर तक हो हल्ला तथा आरोप प्रत्यारोप का दौर चलता रहा। बताया जा रहा है कि आडिटोरियम में हुए विवाद को लेकर यह दूसरा एपिसोड था जब एक पक्ष महिलाओं के उपर हावी होनें की कोशिश कर रहा था और इसी मामले में हस्तक्षेप के लिये समिति के पुराने सदस्यों ने जब अपनी बात रखी तब यह मामला और तूल पकड़ लिया।
इस संबंध में नगर निगम आयुक्त ने कहा कि एक सामाजिक कार्यक्रम के तहत कुछ उत्पाती बच्चों के द्वारा कल रात ऑडिटोरियम की सीट में तोडफोड की सूचना मिली है। हमारी टीम के द्वारा यहां मौका मुआयना करने पर पाया गया कि 60 से 70 कुर्सियां डैमेज हुई है। इस तोडफ़ोड़ में लगभग 4 लाख रूपये का नुकसान हुआ है। ऑडिटोरियम बुक कराने वाले संबंधित संस्था को 4 लाख 25 हजार का नोटिस भेजा गया है। वहीं संबंधित संस्था के द्वारा जल्द ही नुकसान की भरपाई करने का आश्वासन देते हुए 15 दिनों की मोहलत मांगी है जिसके अनुसार उन्हें 15 दिनों का समय दिया गया है अगर 15 दिनों के भीतर नुकसान की भरपाई नही की जाती है तो नियमानुसार कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
क्या कहते हैं समाज के लोग
इस संबंध में जब अग्र समाज के लोगों से बात की गई तो उनका कहना था कि कार्यक्रम के दौरान आडिटोरियम में लगी कुछ कुर्सियां टूटी थी, जिसको लेकर निगम आयुक्त से मिलकर समस्या का समाधान किया गया है। साथ ही सिक्युरिटी मनी के रूप में चार लाख रुपए जमा कराया गया है, साथ ही क्षतिग्रस्त कुर्सियों का रिपेयर कराया जाएगा, जिससे निगम में जमा सिक्युरिटी मनी वापस हो जाएगी।
अग्रसेन जयंती के कार्यक्रम में हुआ हंगामा
ऑडिटोरियम में तोडफ़ोड, निगम ने थमाया सवा 4 लाख का नोटिस
